देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को पेश कर दिया है. कंपनी इस कार की कीमत 20 अक्टूबर को जारी करेगी लेकिन उससे पहले कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक इस कार को बुक करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं. कंपनी ने इस कार की बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 21 हजार रुपये तय किया है. यह सबसे छोटी एसयूवी टाटा मोटर्स की पहला वाहन है जो अल्फा-एआरसी (एजाइल लाइट फ्लेक्सीबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर आधारित है और इसे इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर विकसित किया गया है. आइए बताते हैं, कि पंच में आपको किस तरह का स्टाइल देखने को मिलेगा और इस कार में कौन-कौन से फीचर्स को शामिल किया गया है:
टाटा पंच में 15 या 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स हैं, इसमें 187 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस और 366 लीटर बूट स्पेस है. टाटा मोटर्स ने दावा किया है कि पंच में 370एमएम वाटर वेडिंग क्षमता है.
बाहरी स्टाइलिंग
नई टाटा पंच में एक स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन है, जहां ऊपरी यूनिट में एलईडी डीआरएल स्लॉट हैं वहीं निचली यूनिट में हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप है. इसके अलावा डुअल-टोन बंपर, फॉग लाइट, एक मोटी, सिंगल स्लेट ग्रिल, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, 90-डिग्री ओपनिंग डोर और एलईडी टेल लाइट्स भी ऑफर पर दी गई हैं.
इंजन, पॉवर और वैरिएंट
टाटा पंच सिंगल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध होगी. इसमें 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 85bhp की पॉवर और 3,300rpm पर 113Nm का टार्क पैदा करता है. इस मोटर को फाइव-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी यूनिट से जोड़ा जाएगा. बताते चलें, कि इसके एएमटी वेरिएंट में ट्रैक्शन प्रो मोड मिलेगा. वहीं टाटा पंच को प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव सहित चार वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे, कैलीप्सो रेड, टॉरनेडो ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट, एटॉमिक ऑरेंज और मेटियोर ब्रॉन्ज़ कलर विकल्प शामिल हैं.
फीचर्स की भरमार
कैबिन की बात करें तो टाटा पंच एक डुअल-टोन इंटीरियर थीम से लैस होगी, इसमें एक सात-इंच की हरमन – एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अल्ट्रोज़ से उधार लिया गया सात इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैदर रैप्ड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, दो ड्राइव मोड (सिटी और इको), इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स की लंबी सूची शामिल है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।