Tata Motors Electric Vehicle Tigor EV: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को दूसरी इलेक्ट्रिक कार टिगोर ईवी (Tigor EV) लॉन्च की हैं, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस कार से कंपनी स्थानिक बाजार के पर्सनल सेगमेंट को पूरा कर सकती हैं.
यह कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये, 12.49 लाख रुपये और 12.99 लाख रुपये है. डुअल टोन टॉप-एंड ट्रिम वेरिएंट की कीमत 13.14 लाख रुपये है.
टाटा मोटर्स ने पहले ही अपने पहले इलेक्ट्रिक मॉडल, नेक्सॉन ईवी के साथ सफलता हासिल कर ली है और अब देश भर के 70 शहरों में लगभग 150 बिक्री आउटलेट से टिगोर ईवी Tigor EV की डिलीवरी शुरू कर दी है.
टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार को वयस्क और बाल संरक्षण के लिए ग्लोबल NCAP से 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है. इस कार में ARAI प्रमाणित 306 किमी सर्टिफाइड रेंज मिलती हैं.
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (पेसेंजर व्हिकल बिजनेस युनिट) शैलेश चंद्र ने कहा, “वैश्विक स्तर पर हमने इलेक्ट्रिक वाहनों की उच्च स्वीकृति देखी है और अब यह भारतीय बाजार में भी दिखाई दे रही है. यह ग्राहक स्वीकृति दर से संबंधित है जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ रही है.”
उन्होंने कहा कि इकोसिस्टम के विकास के साथ, ग्राहक अब देश में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जाने के लिए तैयार हैं.
चंद्रा ने कहा, “इकोसिस्टम के विकास के साथ अब परिपक्वता के एक निश्चित स्तर पर, ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार हैं. इसलिए इन उत्साहजनक संकेतों को ध्यान में रखते हुए, हम भारतीय बाजार में विद्युतीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।