Tokyo Olympics में पदक लेकर आए भारतीय खिलाड़ियों को देश ने हाथों-हाथ लिया. इन खिलाड़ियों पर खूब धनवर्षा भी हुई. लेकिन जो खिलाड़ी पदक से थोड़ा सा चूक गए, उनको सम्मानित कर देश की दिग्गज कंपनी टाटा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मेडल से चूके खिलाड़ियों को ऑल्ट्रोज़ (Altroz) – द गोल्ड स्टैंडर्ड ऑफ हैचबैक्स गाड़ी गिफ्ट दी है.
टोक्यो ओलंपिंक (Tokyo Olympics) में विभिन्न खेलों में कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे थे, जो काफी कम अंतर से पदक चूक गए थे. इन खिलाड़ियों ने भले ही पदक नहीं जीता, पर देश के करोड़ों लोगों का दिल जरूर जीता है. इन खिलाड़ियों को टाटा मोटर्स ने Altroz देकर सम्मानित किया है.
टाटा मोटर्स ने 24 खिलाड़ियों को गोल्ड कलर की ऑल्ट्रोज़ कार दी है. ये खिलाड़ी हॉकी, कुश्ती, गोल्फ, बॉक्सिंग और डिस्कस थ्रो जैसे खेलों से हैं.
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन व्यापार इकाई) शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा, “टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों द्वारा दिखाई गई प्रतिबद्धता और अदम्य साहस के लिए हमें उन पर गर्व है. मैं इन खिलाड़ियों के साथ प्लेटफॉर्म शेयर कर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इन खिलाड़ियों की प्रतिभा और इनकी कड़ी मेहनत को पहचान देकर हमें इन्हें टाटा ऑल्ट्रोज़, गोल्ड स्टैंडर्ड इन प्रीमियर हैचबैक्स गिफ्ट करते हुए काफी खुशी हो रही है.”
जिन 24 खिलाड़ियों को टाटा मोटर्स ने ऑल्ट्रोज़ कार दी है, उनमें भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, दीपक पुनिया, सतीश कुमार और गोल्फ प्लेयर अदीति अशोक भी शामिल हैं. बता दें कि भारत ने ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 में सात पदक प्राप्त किये हैं. जिनमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और 4 ब्रांज शामिल हैं.