गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई बकायेदार बिल्डरों की लिस्ट के बाद तेज़ी से कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में अब सुपरटेक ग्रुप के मालिक और चेयरमैन आरके अरोड़ा को हिरासत में ले लिया गया. दरअसल सुपरटेक कंपनी पर रेरा का 31.56 करोड़ रुपए बकाया था. सोमवार को उन्हें हिरासत में लेने के बाद पांच करोड़ रुपए का सेटेलमेंट और दो करोड़ रुपए की राशि जमा की गई. इसके बाद अगले कुछ दिनों में बकाया रकम जमा करने के आश्वासन के बाद उन्हें देर शाम छोड़ दिया गया. घर खरीदारों के पैसे की रिकवरी के लिए आरसी जिला प्रशासन को जारी हुई थी.
आरके अरोड़ा ने पिछले हफ्ते पांच करोड़ का सेलटमेंट किया था और एक करोड़ जमा दिए थे. बाकी बकाए के लिए सोमवार को दादरी तहसील प्रशासन की टीम सुपरटेक के नोएडा ऑफिस पहुंची. सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा ऑफिस में ही मिल गए इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर दादरी तहसील लाया गया. यहां वो 2 घंटे तक हिरासत में रहे. इस बीच उन्होंने बकाया चुकाने का प्लान दिया तब जाकर उन्हें छोड़ा गया.
बता दें रेरा को 101 बिल्डरों से पांच अरब रुपये की वसूली करनी है जो उन घर खरीदारों को लौटाया जाना है जिन्हें समय पर घर नहीं मिला. इन दिनों आरसी की वसूली के लिए जिला प्रशासन अभियान चला रहा है. इसके लिए बिल्डरों के आफिस पर मुनादी की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उनके ऑफिस को भी सील किए जा रहे हैं. बीते 7 अप्रैल 2023 को गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने एक प्रेस करके भी कहा था कि बकाएदार बिल्डरों को बख्शा नहीं जाएगा.