गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने चेन्नई का अपना पुश्तैनी घर बेच दिया है. उनका ये घर तमिल एक्टर और फिल्म डायरेक्टर सी मणिकंदन (C Manikandan) ने खरीदा है. सुंदर पिचाई का यह बिक चुका घर चेन्नई के एक अशोक नगर इलाक़े में है. सुंदर पिचाई इसी घर में बचपन से लेकर 20 साल तक रहे थे. इसके बाद वे इंजीनियरिंग करने साल 1989 में IIT खड़गपुर चले गए थे और फिर नौकरी लगी तो कभी-कभी ही इस घर में आना हुआ.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मणिकंदन अपने लिए एक प्रॉपर्टी देख रहे थे. जब उन्हें पता चला कि अशोक नगर में एक घर बिकाऊ है और ये सुंदर पिचाई का है जहां उनकी बचपन और जवानी बीती तो उन्होंने इसे खरीदने का मन बना लिया रियल एस्टेट डिवेलपमेंट का भी काम करने वाले मणिकनंदन के मुताबिक सुंदर पिचाई ने हमारे देश मान बढ़ाया है और जिस घर में वह रहते थे उसे खरीदना मेरे जीवन की एक बड़ी उपलब्धि है. हालांकि घर कितनी क़ीमत में बेचा गया है इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुंदर पिचाई के इस घर की डील चार महीने पहले शुरू हुई थी और अब जाकर फाइनल हुई है. इस सौदे में समय इसलिए लगा क्योंकि घर के मालिक सुंदर पिचाई के पिता आर. एस. पिचाई लंबे समय से अमेरिका में थे. मणिकंदन ने कहा कि गूगल सीईओ के माता-पिता माता पिता बहुत विनम्र हैं. उन्होंने घर ट्रांसफ़र होने के दौरान घंटों तक रजिस्ट्रार ऑफ़िस में इंतज़ार किया. जल्दी काम करने के लिए उन्होंने अपने बेटे का नाम का इस्तेमाल नहीं किया. उनकी सादगी ने उन्हें बेहद प्रभावित किया है. उन्होंने बताया कि घर के दस्तावेज सौंपते वक्त सुंदर पिचाई के पिता बहुत भावुक हो गए थे.