Opening Bell: भारतीय शेयर गुरुवार को भी बढ़त के साथ खुले हैं. गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 207 अंक की बढ़त लेकर 54,576.64 पर खुला. सुबह 10 बजकर 05 मिनट पर यह 0.04 फीसद या 21.63 अंक की गिरावट के साथ 54,348.14 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा और टीसीएस में देखने को मिली. वहीं, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 07 मिनट पर निफ्टी 0.01 फीसद या 2.05 अंक की तेजी के साथ 16,260.85 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 16,288.95 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 37 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आयशर मोटर्स, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, हिंडाल्को, ग्रेसिम और कोल इंडिया के शेयर में दिखाई दी.
ग्लोबल मार्केट का हाल
गुरुवार सुबह जापान का प्रमुख सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 0.39 फीसद या 108.92 अंक की तेजी के साथ 27,693.50 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.20 फीसद या 14.70 अंक की तेजी के साथ 7,517.90 पर, चीन का संघाई 0.09 फीसद की उछाल के साथ 3,480.39 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 26,356.50 पर ट्रेड करता दिखा.
Published - August 5, 2021, 10:24 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।