सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए बेहतरीन मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 3261 पदों पर वैकेंसी निकाली है. SSC ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-09 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक, चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के 271 डिपार्टमेंट में नियुक्त किया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं, आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
SSC के लिए आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार ऑनलाइन फीस 28 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे. ऑफलाइन चालान जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 28 अक्टूबर सुबह 11:30 बजे तक का समय दिया गया है. चालान के जरिए फीस एक नवंबर तक जमा की जा सकेगी.
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है
400 से अधिक पद मल्टी टास्किंग स्टाफ, 146 रिसर्च असिस्टेंट, 62 जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के शामिल हैं.
3261 पदों में से SC के 477, ST के 249, OBC के 788 पद अनारक्षित हैं. वहीं EWS के 381 पद हैं. बाकी पद दिव्यांग एवं अन्य वर्ग के लिए आरक्षित है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम अगले साल जनवरी और फरवरी में आयोजित की जाएगी.
आवेदन के करने वाले उम्मीदवारों को फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके लिए SBI की ब्रांच में जाकर चालान बनवाकर जमा करना होगा. महिला कैंडिडेट्स, SC, ST, विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस के प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।