दिल्ली से तिरुपति जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. स्पाइसजेट (SpiceJet) ने दिल्ली से तिरुपति के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है. इन दोनों शहरों के बीच आगामी 17 और 31 अक्टूबर से फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी. कंपनी के मुताबिक इस रूट पर फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी गई है. वहीं इसके अलावा एयरलाइन की ओर से तिरुपति से हैदराबाद के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की गई है.
17 अक्टूबर से पहली उड़ान भरेगी. इस दिन यह फ्लाइट सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और तिरुपति 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं तिरुपति से चलने वाली फ्लाइट सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगी और दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी.
स्पाइसजेट तिरुपति और दिल्ली के बीच एक और फ्लाइट की शुरुआत 31 अक्टूबर को करेगी. नई फ्लाइट दिल्ली से तिरुपति के लिए सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और तिरुपति सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर पहुंच जाएगी. वहीं तिरुपति से दिल्ली के लिए फ्लाइट सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर चलेगी जो दिल्ली दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंच जाएगी.
स्पाइसजेट एयरलाइंस की ओर से तिरुपति से हैदराबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट 17 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. वहीं इसी दिन से तिरुपति से जबलपुर के बीच वन स्टॉप फ्लाइट भी शुरू होगी.
कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने डोमेस्टिक फ्लाइट के संचालन में पैसेंजर्स की 85% क्षमता को ही परमिशन दी थी. हालांकि सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया गया है. अब एयरलाइंस 100 प्रतिशत पैसेंजर्स के साथ फ्लाइट का संचालन कर सकेंगी. यह छूट 18 अक्टूबर से एयरलाइन को मिलेगी.
Tirupati, Chalo Dilli! 😍 SpiceJet introduces new and exclusive flights from #Tirupati to #Delhi starting 17th October.😁 Also, enjoy flights to #Hyderabad and #Jabalpur.🤗 Download the app or log on to https://t.co/PykmFjYcix to book now. ✈️ pic.twitter.com/Lp2r4SSKiZ
— SpiceJet (@flyspicejet) October 12, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।