सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही पर्सनल फाइनेंस से जुड़े चार काम ऐसे हैं, जिनकी समय सीमा खत्म होने का समय भी नजदीक आ गया है. अगर आपने अभी भी तक म्यूचुअल फंड में नॉमिनी अपडेट नहीं कराया है तो इस काम को जल्दी से निपटा लीजिए. ऐसा न करने पर 30 सितंबर 2023 के बाद आपका खाता फ्रीज हो सकता है. म्यूचुअल फंड के अलावा पर्सनल फाइनेंस से जुड़े कुछ और काम है जिन्हें सिंतबर में पूरा करना जरूरी है. इन 4 काम को पूरा न करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
नॉमिनी अपडेट
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड के लिए नॉमिनी फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 है. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सभी डीमैट, ट्रेडिंग और म्यूचुअल फंड अकाउंट के लिए नॉमिनी रखना अनिवार्य कर दिया है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पोर्टफोलियो फ्रीज हो जाएगा. इसके बाद आप म्यूचुअल फंड बेच नहीं पाएंगे.
आप नजदीकी AMC/RTA ब्रांच में अपने म्यूचुअल फंड होल्डिंग में नॉमिनी अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप AMC/RTA की वेबसाइट या mfcentral.com पर नॉमिनी को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. हालांकि अगर आपका फोलियो ज्वाइंट नाम से है तो आपको नॉमिनी को ऑनलाइन अपडेट करने में समस्या हो सकती है क्योंकि MF Folio में सभी ज्वाइंट होल्डर्स की कॉन्टैक्ट डिटेल होना जरूरी है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी किस्त जारी होने जारी जा रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज के तहत आप 11 सितंबर से 15 सितंबर 2023 के बीच गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. इसकी इश्यू डेट 20 सितंबर 2023 होगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की पहली सीरीज 19 जून से 23 जून के बीच खुली थी.
देना होगा 20% TCS
सितंबर के बाद आपको विदेश में छुट्टियां मनाना महंगा पड़ सकता है. 1 अक्टूबर, 2023 से फॉरेन टूर पैकेज पर अब 20 फीसद TCS लगेगा. वर्तमान में टीसीएस का रेट 5 फीसद है. इसका मतलब है कि इंडियन ऑपरेटर से विदेश यात्रा का पैकेज खरीदने पर ऑपरेटर आप से पैकेज की कॉस्ट पर अतिरिक्त 20 फीसदी टैक्स कलेक्ट वसूलेगा.
2000 का नोट जमा कराने के लिए 30 दिन
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपए के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था. हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट फिलहाल चलन में रहेंगे. लेकिन RBI ने लोगों से 2 हजार के नोट को बैंकों में जमा करने के लिए कहा था. आप 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा करा सकते हैं.