भारत स्मार्टफोन के लिए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है. पिछले कुछ सालों से देश में स्मार्टफोन के मार्केट ने जोर पकड़ा है. वहीं भारत के स्मार्टफोन मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस साल 17.30 करोड़ से अधिक फोन की बिक्री होने का अनुमान है. भारत में स्मार्टफोन का मार्केट सालाना 14 फीसदी की रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार इस साल दूसरी लहर के बाद सबसे ज्यादा 10 करोड़ फोन भेजे जाने की उम्मीद है. वहीं बाजार में स्मार्टफोन कस्टमर्स की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है.
जून 2021 से स्मार्टफोन की बिक्री में आ रहा है उछाल
रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 को लेकर प्रतिबंध हटने के बाद जून के महीने से स्मार्टफोन की बिक्री में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. मार्केट में यह तेजी अभी भी बनी हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले नवंबर तक त्योहारों के चलते यह बरकरार रह सकती है. चीन के बाद भारत स्मार्टफोन के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है. साल 2020 में भारतीय बाजार ने उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
देश में 20 करोड़ फोन की बिक्री का रिकॉर्ड हो सकता है कायम
रिपोर्ट के अनुसार भारत में स्मार्टफोन मार्केट में अगले पांच साल तक इसी तरह का पॉजीटिव ट्रेंड दिखाई दे रहा है. जैसे-जैसे देश की आबादी बढ़ रही है और नई तकनीकी से युक्त फोन मार्केट में आ रहे हैं वैसे- वैसे ही इसके यूजर्स भी बढ़ते जा रहे हैं. अगले कुछ साल में यह मार्केट 20 करोड़ फोन की बिक्री का रिकॉर्ड कायम कर सकता है. रिपोर्ट में यहां तक कहा है कि स्मार्टफोन के बाजार में बीते पांच साल के दौरान लगातार ग्रोथ कर्व देखने को मिल रहा है. साल 2019 में 15.80 करोड़ फोन बिक्री तक पहुंच गया था.