खाने का सामान सस्ता होने से अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 18 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर 4.7 फीसद रही. जो भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे में है. यह लगातार दूसरा महीना है जब CPI आधारित महंगाई दर घटी है. एक साल पहले अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई 7.79 फीसदी थी. रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा महंगाई 5.2 फीसद रहने का अनुमान जताया है.
और मजबूत हुआ फॉरेक्स रिजर्व
देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा है. जो एक तरह से राहत भरा है. 5 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 7.19 अरब डॉलर बढ़कर 595.97 अरब डॉलर पर पहुंच गया. जो 11 महीने का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. पिछले साल अक्टूबर में विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर 525 अरब डॉलर रह गया था. तब यह गिरावट डॉलर के मुकाबले रुपए के रिकॉर्ड कमजोर होने की वजह से आई थी. पिछले बीते हफ्ते देश का गोल्ड रिजर्व का मूल्य भी 65 करोड़ डॉलर बढ़कर 46.31 अरब डॉलर हो गया.
औद्योगिक उत्पादन में आई गिरावट
मार्च महीने में देश के प्रमुख 8 उद्योगों का उत्पादन गिरकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गया. मार्च महीने में औद्योगिक उत्पादन 1.1 फीसदी बढ़ा. एक साल पहले की समान अवधि में इसकी वृद्धि दर 2.2 फीसदी थी. इस दौरान विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन आधा फीसदी ही बढ़ा है. वित्त वर्ष 2022-23 के अंतिम महीने मार्च में खनन उत्पादन 6.8 फीसदी बढ़ा है. जबकि बिजली उत्पादन में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
15 को आएगा अदानी पर फैसला
अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में छेड़छाड़ और नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं. इसकी जांच के लिए SEBI को तीन महीने का और समय मिल सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की याचिका पर 15 मई को सुनवाई के लिए लिस्ट कर लिया है. सेबी ने कोर्ट से अदानी-हिंडनबर्ग मामले पर जांच के लिए छह महीने का अतिरिक्त समय मांगा है. हिंडनबर्ग ने अदानी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था.
टाटा मोटर्स ने बाजार को चौंकाया
5. टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजों ने सबको चौंका दिया है. मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स को 5407 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,033 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था. टाटा मोटर्स की चौथी तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 1 लाख 05 हजार 932 करोड़ रुपए हो गई. जो जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही में 78,439 करोड़ रुपए थी.
चांदी में नहीं रुक रही गिरावट
दो दिन में चांदी हुई 4300 रुपए से ज्यादा सस्ती. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन चांदी और सोने में गिरावट आई है. सोना 710 रुपए टूटकर 60,970 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं चांदी की कीमत 2690 रुपए लुढ़ककर 73,445 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया. गुरुवार को चांदी की कीमत में 1650 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई थी. दो दिनों में चांदी 4340 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है.
बैंक के साथ आधार लिंक कराना अनिवार्य
सरकार ने मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के कामगारों, मजदूरों और श्रमिकों के बैंक खातों को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. केंद्र ने राज्यों को ऐसे नागरिकों, खाता धारकों और आधार यूजर्स की पहचान करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र ने कहा है कि यह कार्य हर हाल में मई के अंततक का समाप्त कर लिया जाए. इस प्रक्रिया का उद्देश्य श्रमिकों को समय पर बिना रुके सीधे उनके खाते में रकम ट्रांसफर करना है.
एयर इंडिया पर लगा जुर्माना
DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली आ रही उड़ान में सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में लगाया गया है. एयर इंडिया की इस उड़ान के पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में घुसने की मंजूरी दी थी. इसके साथ ही उड़ान के पायलट का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है.
बैंक लौटाएंगे अनक्लेम्ड पैसा
बैंकों में बिना दावे की पड़ी राशि को उनके सही दावेदारों को लौटाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक विशेष अभियान शुरू किया है. RBI 100 डेज 100 पे नाम से एक जून से अभियान शुरू करेगा. इसके तहत सभी बैंकों को देश के हर जिले में 100 दिनों के भीतर अपने 100 सबसे बड़े अनक्लेम्ड डिपोजिट की पहचान करके उसके सही दावेदार को तलाश कर पैसा वापस लौटाना होगा.
मारुति लगाएगी दो नए प्लांट
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी बाजार स्थिति को मजबूत बनाने और बिक्री बढ़ाने के लिए बड़ी योजना बनाई है. जेबीएम समूह और मारुति सुजुकी के संयुक्त उपक्रम जय भारत मारुति दो नए संयंत्र स्थापित करेगी. इस पर 350 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.ये संयंत्र हरियाणा में सोनीपत के खरखौदा और गुजरात में एसएमजी सप्लायर्स पार्क में स्थापित किए जाएंगे. सोनीपत में नए संयंत्र से क्षमता बढ़ेगी, जिससे आईएमटी खरखौदा स्थित मारुति सुजुकी के नए विनिर्माण संयंत्र की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा. यह संयंत्र वित्त वर्ष 2024-25 में शुरू हो जाएगा.
कम होगा कपास का उत्पादन
भारतीय कपास संघ ने 2022-23 के लिए कपास उत्पादन अनुमान को और घटा दिया है. CAI ने 298 लाख गांठ कपास उत्पादन का अनुमान जताया है. अनुमान में कमी का कारण महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और ओडिशा में उत्पादन घटने की आशंका है. पिछले साल कुल कपास उत्पादन 307 लाख गांठ रहा था. CAI ने अक्टूबर 2022 से अप्रैल 2023 तक कपास की खपत 179 लाख गांठ होने का अनुमान लगाया है. जबकि 30 अप्रैल तक निर्यात की खेप 12 लाख गांठ होने का अनुमान है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।