शिखर धवन (shikhar dhawan) ने 49 गेंदों पर 92 रन बनाकर के एल राहुल की बर्थडे पार्टी का स्वाद बिगाड़ दिया. DC ने PBSK को इस मैच में धूल चटा दी. PBSK की तरफ से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी पारियांं खेलीं. वानखेड़े में हुए इस मैैच में दोनों टीमों की ओर से लगभग 400 रन बनाए गए.
मैच में 42.8 करोड़ रुपये की दिल्ली कैपिटल और 51.25 करोड़ रुपये की पंजाब किंग्स टीम मैदान में आमने-सामने उतरी थीं.
पंजाब किंग्स ने 122 रनों की शुरुआती साझेदारी के साथ मैच को सकारात्मक रूप से शुरू किया, लेकिन अंतिम आठ ओवरों में केवल 73 रन ही जोड़ सके.
मैच में सबसे कीमती खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर
ऋषभ पंत ( 15 करोड़ रुपये) ऋषभ पंत 16 गेंदों मेें 15 रन ही बनाकर पैवेलियन लौट गए. दिल्ली कैपिटल के इस कप्तान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया. एक समय स्कोर 220 को पार करता दिख रहा था. लेकिन अपनी सधी गेंदबाजी के कारण, डीसी ने पंजाब को 195 रन पर ही रोक दिया.
रविचंद्रन अश्विन (7.60 करोड़)
इस दिग्गज भारतीय गेंदबाज के लिए दिन खास नहीं गया. अश्विन ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए के 28 रन दिए.
शिखर धवन ( 5.20 करोड़ रुपये)
अपने तीसरे आईपीएल मैच में शिखर धवन (shikhar dhawan) आठ रन से शतक से चूक गए. उन्होंने पीबीएसके की गेंदबाजी को जमकर धोया. अपनी 92 रनों की पारी के दौरान, उन्होंने 187.76 के स्ट्राइक रेट से 2 छक्के और 13 चौके लगाए. धवन और पृथ्वी शॉ के बीच 59 रनों के तेज साझेदारी हुई. जिसने मैच दिल्ली की ओर मोड दिया. धवन का आईपीएल मैच में 43 वां अर्धशतक था. धवन ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। वह 3 मैचों में 186 रन के साथ टूर्नामेंट के प्रमुख रन-स्कोरर बन गए, जिससे उन्हें ऑरेंज कैप हासिल हुई.
मार्कस स्टोइनिस (4.80 करोड़ रुपये)
स्टोइनिस ने फिनिशर की पारी खेली. ललित यादव (6 गेंदों पर 12 रन) के साथ स्ट्राइक रोटेट की और डीसी के लिए जीत सुनिश्चित की. स्टोइनिस 13 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
झे रिचर्डसन (14 करोड़ रुपये)
इस सीज़न के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी झे रिचर्डसन ने अपने 4 ओवरों में 41 रन देकर देकर धवन और पंत के विकेट झटके.
के एल राहुल (11 करोड़ रुपये)
पीबीएसके कप्तान ने अपने जन्मदिन की शानदार शुरुआत करते हुए अपना 23 वां आईपीएल अर्धशतक बनाया. 51 गेंदों पर 61 रनों की पारी के दौरान, राहुल ने समझदारी से खेला लेकिन अंत में तेजी लाने में असफल रहे, जिसके परिणामस्वरूप पीबीएसके 20-30 रन कम बना सकी.
रिले मेरेडिथ (8 करोड़ रुपये)
मेरेडिथ ने सभी जगह गेंदबाजी की. मेरेडिथ ने 2.2 ओवर में स्टीव स्मिथ (12 गेंदों पर 9 रन) की विकेट लेने के बाद 35 रन दिए.
शाहरुख खान (5.25 करोड़ रुपये)
तमिलनाडु के बल्लेबाज ने मैच के दौरान उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया. अपनी क्षमता को निखारते हुए खान ने सिर्फ 5 गेंदों पर 15 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।