शापूरजी पलोनजी (एसपी) ग्रुप ने यूरेका फोर्ब्स में 72 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अमेरिकी निजी इक्विटी फंड एडवेंट इंटरनेशनल की 4,400 करोड़ रुपये की पेशकश को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही व्यापार समूह ने लंबे इंतजार के बाद यूरेका फोर्ब्स लेबल के तहत अपने घरेलू इस्तेमाल के उपकरणों के कारोबार की बिक्री प्रक्रिया को पूरा कर लिया है.
इसके साथ ही ग्रुप ने लंबे इंतजार के बाद यूरेका फोर्ब्स लेबल के तहत अपने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बिजनेस को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली. नवंबर 2019 में शुरू हुई इस बिक्री प्रक्रिया से 156 साल से अधिक पुराने एसपी ग्रुप को कर्ज के ढेर से निपटने में मदद मिलेगी. साथ ही ग्रुप एफकॉन्स लेबल के तहत अपने प्रमुख कंस्ट्रक्शन एंड कारोबार पर और ज्यादा फोकस कर पाएगा.
शापूरजी पलोनजी ग्रुप (SP) ने कहा कि 72.56 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 4,400 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन है. इसमें एडजस्टमेंट भी शामिल है. इसके अलावा इसमें यूरेका फोर्ब्स की डीमर्जर और लिस्टिंग के बाद शेष हिस्सेदारी के लिए एक ओपन ऑफर भी शामिल है.
कैसे होगा सौदा
यूरेका फोर्ब्स को लिस्टेड पेरेंट कपंनी फोर्ब्स एंड कंपनी (Forbes & Co.) से अलग किया जाएगा और फिर एनसीएलटी की मंजूरी मिलने के बाद बीएसई पर लिस्ट किया जाएगा. लिस्टिंग पर एडवेंट कंपनी में 72.56 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके बाद एडवेंट नियमों के मुताबिक एक ऑफर लाएगी.
SP ग्रुप पर 20,000 करोड़ का कर्ज
156 साल पुराने शापूरजी पलोनजी ग्रुप के पास टाटा ग्रुप में 18 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. एसपी ग्रुप पर इस समय 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. इसमें से 12,000 करोड़ रुपये कर्ज पर 2023 तक मॉरेटोरियम है. महामारी के दोरान आरबीआई ने कर्जदाताओं को यह राहत दी थी.
वाटर प्यूरीफायर, वैक्यूम क्लिनर में लीडिंग कंपनी
यूरोका फोर्ब्स वाटर प्यूरीफायर और वैक्यूम क्लिनर्स में लीडिंग कंपनी है. एयर प्यूरिफायर्स और होम सिक्युरिटी सॅल्यूशंस में भी कंपनी का कारोबार है. 2020 में कंपनी की सालाना सेल्स 3,000 करोड़ रुपये थी. यूरेका फोर्ब्स देश में करीब एक दशक पहले वैक्यूम क्लिनर्स की डायरेक्ट सेल्स शुरू करने का कॉन्सेप्ट लेकर आई थी. इसके 53 देशों में 2 करोड़ से ज्यादा कस्टमर हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।