मैसेंजिंग ऐप टेलीग्राम पर इन दिनों ढेरों ऐसे चैनल हैं जहां लोगों को निवेश की टिप्स के नाम पर ठगा जा रहा है. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने ऐसे ही ठगी करने वाले 6 लोगों पर सख़्त कार्रवाई की है. सेबी ने इन 6 लोगों को शेयर बाजार से तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है उनके नाम हैं हिमांशु महेंद्रभाई पटेल, राज महेंद्रभाई पटेल, जयदेव जाला, महेंद्रभाई बेचारदास पटेल, कोकिलाबेन महेंद्रभाई पटेल और अवनिबेन किरन कुमार पटेल. अब ये लोग शेयरों की खरीद फरोख्त या किसी भी तरह की डीलिंग नहीं कर पाएंगे.
सेबी ने प्रतिबंध लगाने के साथ ही इन लोगों पर कुल 5.8 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. ये लोग कुछ खास कंपनी के शेयर खरीद कर अपने चैनल पर उसी कम्पनी के शेयर अपने सब्सक्राबर्स को खरीदने की सलाह देते थे और गलत जानकारियां फैलाने का काम कर रहे थे. SEBI ने इन सभी को 45 दिनों के अंदर जुर्माने की पूरी रकम को जमा करने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं मार्केट रेगुलेटर ने इन सभी से गलत तरीके से कमाए गए 1 करोड़ 85 लाख रुपये को 12 फीसदी सालाना की ब्याज दर सहित लौटाने को भी कहा है.
सेबी ने एक बयान में बताया कि हिमांशू, राज और जयदेव एक टेलीग्राम चैनल Bull Run Investment Educational Channel जिसका यूजरनेम @bullrun2017 है, इसके एडमिन थे. इस चैनल पर 49000 से ज्यादा के सब्सक्राइबर्स थे. इन तीनों ने खुद के ट्रेडिंग अकाउंट्स के साथ-साथ महेंद्रभाई बेचारदास, कोकिलाबेन और अवनिबेन के ट्रेडिंग अकाउंट्स का इस्तेमाल करके कुछ खास शेयर खरीदे और फिर टेलीग्राम चैनल पर इन शेयरों को खरीदने की सलाह अपने सब्सक्राइबर्स को भी दी. जब दूसरे लोगों ने शेयर में पैसा लगाया और शेयर का प्राइस ऊपर गया तो ये लोग अपने अकाउंट्स से स्टॉक को बेच देते थे.
अगर आप भी सोशल मीडिया पर इस तरह के किसी निवेश की राय देने वाले चैनल से जुड़े हैं तो थोड़ा संभल कर रहिए. किसी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले अपने स्तर पर उस कंपनी का प्रदर्शन ज़रूर चेक कर लें. इसके अलावा विश्वसनीय स्रोतों से और सर्टिफ़ाइड मार्केट एक्सपर्ट्स की राय लेकर ही निवेश के लिए आगे बढ़े.
Published April 27, 2023, 14:06 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।