भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग ऐप Yono से हर तिमाही कस्टमर्स फीस के रूप में 100 करोड़ रुपए की कमाई कर रहा है. YONO ऐप के जरिए SBI सब्सिडियरी कंपनियों के प्रोडक्ट कस्टमर्स को बेचकर यह फीस वसूलता है. फिलहाल SBI के पूरे लेनदेन का 85 फीसद योनो के माध्यम से किया जा रहा है. इस वित्त वर्ष के अंत तक योनो का लोन बुक 30 हजार करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकता है. SBI के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी है.
दिनेश खारा ने बताया कि जीवन बीमा और सामान्य बीमा शाखाओं, म्यूचुअल फंड और अन्य से उत्पादों को बेचकर SBI YONO ऐप हर तिमाही में फीस के रूप में 100 करोड़ रुपए कमा कर दे रहा है.
YONO ऐप को साल 2014 में लॉन्च किया गया था और बैंक की 22,400 शाखाएं होने के बावजूद फिलहाल 85 फीसद लेनदेन इसी ऐप के जरिए हो रहा है. पिछले दो वित्त वर्षों में ऐप के जरिए हर साल करीब 21,000 करोड़ रुपए का पर्सनल लोन भी दिया गया है. ऐप पर कस्टमर्स को म्यूचुअल फंड और जीवन बीमा भी खरीदने का विकल्प दिया गया है. साथ ही अब SBI योनो ऐप के जरिए प्री अप्रूव्ड बिजनेस लोन भी अपने ग्राहकों को दे रहा है.
दिनेश कुमार खारा ने कहा कि अब बैंक ने योनो के जरिए प्री अप्रूव्ड बिजनेस लोन को भी बढ़ाया है और जिससे प्रति माह 600 करोड़ रुपए की कमाई कर रहे हैं.
Published - September 6, 2023, 06:45 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।