Price Hike of Smartphone: सैमसंग, रियलमी और श्याओमी (Xiaomi) जैसी कंपनियों ने फेस्टिव सीजन के चलते नए फोन लॉन्च किए हैं और साथ ही कुछ लोकप्रिय मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी भी की है. पिछले कुछ महीनों से स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. पार्ट्स की आयात पर लागू होती ड्यूटी बढ़ने के कारण इन कंपनियों को स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं. यदि आप इन कंपनीयों के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको 500 रुपये से 1,500 रुपये तक ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. इन फोन की नवीनतम मूल्य वृद्धि Amazon, Flipkart और कंपनीयों की वेबसाइट पर दिखाई दे रही है.
Xiaomi ने भारत में अपना नवीनतम Redmi-ब्रांडेड स्मार्टफोन Redmi 10 Prime और ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Redmi Earbuds 3 Pro TWS लॉन्च किए हैं. Redmi 10 Prime दो वैरिएंट- 4GB+ 64GB और 6GB+128GB में आता है, जिसकी कीमत 12,499 रुपये और 14,499 रुपये है. यह MediaTek Helio G88 प्रोसेसर द्वारा संचालित पहला स्मार्टफोन है.
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है और 50MP क्वाड-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. Redmi Earbuds 3 Pro ब्लू, व्हाइट और पिंक कलर ऑप्शन में आता है और इसकी कीमत 2,999 रुपये है. ईयरबड्स ऑटोप्ले और पॉज के लिए स्मार्ट वियर डिटेक्शन के साथ आते हैं.
ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं जो डिवाइस को वाटर-रेसिस्टेंट बनाता है. ये एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे का बैटरी बैकअप देने का वादा करता है.
Xiaomi ने Redmi सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी की हैं. कंपनी ने Redmi 9, Redmi 9 Power, Redmi 9 Prime, Redmi 9i, Redmi Note 10T 5G और Redmi Note 10S की कीमतों में बढ़ोतरी की हैं. Redmi 9, Redmi 9 Power, Redmi 9 Prime, Redmi Note 10T 5G, और Redmi Note की कीमतों में 500 रुपये की वृद्धि देखी गई, जबकि Redmi 9i की कीमत में 300 रुपये की वृद्धि हुई हैं. नई कीमतें पहले से ही कंपनी की वेबसाइट और अमेज़न और फ्लिपकार्ट की वेबसाइटें पर भी दिखाई दे रही हैं.
Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद कंपनी ने इसके 4G वेरिएंट की कीमत में इजाफा किया है. सैमसंग Galaxy A52 की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है और कंपनी ने दोनों वेरिएंट की कीमत में इजाफा किया है. 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट जो 26,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब 27,499 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसे अब 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भी पांच स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा किया है. कंपनी ने Realme C25s, Realme C21, Realme C11, Realme 8 और Realme 8 5G की कीमत में बढ़ोतरी की है. नए Realme C21 की कीमत में 300 रुपये की वृद्धि की गई है जबकि Realme C21 और C25s की कीमत अब 500 रुपये अधिक होगी. इस बीच, Realme 8 और Realme 8 5GB की कीमत 1,500 रुपये अधिक होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।