ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आवासीय बिक्री (Residential Sale) जनवरी-जून 2021 के दौरान पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 24 फीसदी बढ़कर 9,016 इकाई हो गई, और आगामी त्योहारी मौसम में मांग के तेज बने रहने की उम्मीद है. हाउसिंग डॉट कॉम, मकान डॉट कॉम और प्रॉपटाइगर के समूह सीओओ मणि रंगराजन ने दिल्ली-एनसीआर में पूरे वर्ष के लिए बिक्री संभावनाओं के बारे में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में 2021 के दौरान बिक्री में वृद्धि होगी.’’
वर्ष 2020 के दौरान दिल्ली-एनसीआर में आवासीय बिक्री 17,789 इकाइयां थीं. एनसीआर में गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के पांच प्रमुख बाजार शामिल हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 5-6 वर्षों में आवास ऋण पर ऐतिहासिक रूप से कम ब्याज दरों और काफी स्थिर कीमतों के कारण आवासीय संपत्तियां बहुत सस्ती हो गई हैं। इसके अलावा कोविड-19 महामारी ने हमें यह महसूस कराया है कि एक घर का मालिक होना कितना महत्वपूर्ण है और वह भी घर से काम करने के अनुरूप आकार का होना चाहिए।’’
रंगराजन ने कहा कि इन कारकों ने अभूतपूर्व वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच आवासीय बाजार को लचीला बनाए रखा है।
Published - July 13, 2021, 06:06 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।