रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने जस्ट डायल (Just Dial) का पूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर लिया है. RIL की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने जुलाई महीने में 3,497 करोड़ रुपये में जस्ट डायल में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी. अब रिलायंस रिटेल ने सेबी के अधिग्रहण विनियमों के अनुसार एक सितंबर 2021 से जस्ट डायल (Just Dial) का पूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर लिया है.
रिलायंस रिटेल ने 20 जुलाई 2021 को Just Dial के फाउंडर वी एस एस मणि से एक थोक सौदे में कंपनी के 10 रुपये चुकता कीमत वाले 1.31 करोड़ शेयर 1,020 रुपये प्रति शेयर की दर से अधिग्रहण किए थे. रिलायंस रिटेल के पास जस्ट डायल के कुल 40.90 फीसदी शेयर हैं. कंपनी अब जस्ट डायल के अन्य शेयरधारकों से 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश करेगी.
बता दें कि जस्ट डायल 25 साल पुरानी इनफॉर्मेशन सर्च एंड लिस्टिंग्स कंपनी है. इसका देशभर में नेटवर्क है. इस सौदे से रिलायंस रीटेल को जस्ट डायल के मर्चेंट डेटाबेस का लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि जस्टडायल के मोबाइल, ऐप्स, बेवसाइट और टेलीफोन हॉटलाइन पर हर तीन महीने में औसतन 15 करोड़ यूनीक विजटर्स हैं. जस्ट डायल की शुरुआत 1996 में फोन बेस्ड सर्विस के रूप में हुई थी.
Reliance Retail सबसे तेजी से विकसित होने वाले रिटेलर्स में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. रिलायंस रिटेल इससे पहले भी कुछ कंपनियों का अधिग्रहण कर चुकी है. कंपनी ने साल 2020 में विटालिक हेल्थ और उसके आनलाइन फार्मेसी प्लेटफार्म नेटमेड्स का अधिग्रहण किया था. साथ ही रिलायंस रिटेल ने ऑनलाइन कंपनी अर्बनलेडर में नवंबर में 96 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.