रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने आलिया भट्ट की कंपनी में आधे से ज्यादा हिस्सेदारी खरीद ली है. अलिया भट्ट ने बच्चों के खास फैशन ब्रांड Ed-a-Mamma को शुरू किया था . इसके तहत फैशन और मातृत्व परिधानों को एक नया आयाम देने के लिए अब रिलायंस ने इसमें 51 फीसद हिस्सेदारी खरीद ली है. अब रिलायंस की साझेदारी से Ed-a-Mamma बच्चों और उनके माता-पिता के लिए आरामदायक और एनवायरनमेंट के हिसाब से बेहतर परिधानों के साथ पर्सनल केयर और बच्चों के फर्नीचर जैसे नए सेग्मेंट में भी उतरेगा.
रिलायंस ने दी जानकारी
रिलायंस रीटेल ने इसकी जानकरी देते हुए बयान जारी किया. इस बयान में कंपनी ने कहा कि वो कंपनी के अनुभवी मैनेजमेंट और ब्रांड की फाउंडर आलिया भट्ट के साथ मिलकर ब्रांड को ग्रोथ को नए दिशा में आगे ले जाएंगे. इस एलान के साथ रिलायंस रिटेल वेंचर्स की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि Ed-a-Mamma की उत्पाद को बेहतर बनाने के लिए रिलायंस रिटेल पूरी तरह समर्पित होगा. उन्होने कहा कि हमने हमेशा ऐसे ब्रांड को सपोर्ट किया है जो एक मजबूत उद्देश्य लेकर चलते हैं. जैसा कि Ed-a-Mamma और उनकी फाउंडर आलिया भट्ट ने अपनाया है. यह फैशन उद्योग के लिए अधिक जिम्मेदारी भरे भविष्य को बढ़ावा देने के रिलायंस ब्रांड्स चयन के दृष्टिकोण के साथ मिलता है.
क्या कहती हैं अलिया भट्ट?
वहीं आलिया भट्ट ने इस साझेदारी पर कहा कि रिलायंस के साथ आने से ब्रांड को रिटेल चेन से लेकर रिटेल और मार्केटिंग सभी पक्षों में मजबूती हासिल होगी. उन्होने कहा कि इस ज्वाइंट वेंचर के साथ हम उम्मीद करते हैं कि ब्रांड ज्यादा से ज्यादा बच्चों और उनके परिजनों तक आसानी से पहुंचेगा.
2020 में शुरु हुआ था ब्रांड
गौरतलब है कि आलिया भट्ट ने साल 2020 में Ed-a-Mamma को शुरू किया था. इस ब्रांड के जरिए 2 से 12 साल के बच्चों के लिए कपड़े ऑफर किए जाते हैं. यह ब्रांड नेचुरल फैब्रिक और प्रकृति से जुड़ी कई इंटरेस्टिंग थीम पर फोकस करता है. पिछले साल इस ब्रांड ने प्रेगनेंसी से जुड़े ड्रेस की पेशकश की थी जिसके बाद नवजात बच्चों के कपड़े भी पेश किए गए. ज्वाइंट वेंचर आने वाले समय में स्टोरी बुक और एनीमेटेड स्टोरी भी पेश कर सकता है.