Recruitment: कर्नाटक राज्य पुलिस ने कांस्टेबल (सिविल) के पद पर भर्ती के लिए इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राज्य भर में कुल 387 वैकेंसी को फुल टाइम बेसिस पर भरा जाएगा. इस संबंध में अधिसूचना 19 अगस्त, 2021 को जारी की गई थी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ksp.gov.in पर शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर, 2021 है.
नोटिफिकेशन नंबर (अधिसूचना संख्या): 04 / भर्ती-04/2021-22
नोटिफिकेशन की पब्लिकेशन डेट: 19 अगस्त, 2021
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 19 अगस्त, 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 6 सितंबर, 2021
फीस भरने की अंतिम तिथि: 8 सितंबर, 2021
परीक्षा की तिथि: जल्द ही घोषित की जाएगी
इस भर्ती अभियान के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 387 है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (पात्रता मापदंड)
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स- II (PUC II) या कक्षा 12 की परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.
– ऐज लिमिट (आयु सीमा): उम्मीदवारों की आयु 19 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार आरक्षित उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.
सिलेक्शन क्राइटेरिया (चयन करने का मापदंड)
नोटिफिकेशन (अधिसूचना) के अनुसार, उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, दक्षता परीक्षा (एफिशिएंसी टेस्ट) और शारीरिक मानक परीक्षण (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट) पर आधारित होगा.
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (2A, 2B, 3A, 3B) श्रेणी के लिए: 400
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / अन्य पिछड़ा वर्ग (श्रेणी – 01) के लिए: 200
इच्छुक उम्मीदवार 6 सितंबर, 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन भेज सकते हैं. उम्मीदवार एप्लीकेशन का प्रिंट आउट भी निकाल कर रख सकते हैं ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसे दिखाया जा सके. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: http://cpcins21.ksponline.co.in/
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।