Rajasthan recruitment 2021 News: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. राजस्थान सरकार ने 600 से ज्यादा फायरमैन और असिस्टेंट फायर अधिकारियों के लिए आवेदन मांग हैं. इन पदों के लिए रिक्रूटमेंट (Recruitment) प्रक्रिया राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड के जरिए होगी. इच्छुक आवेदक राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 18 अगस्त 2021 से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख: 16 सितंबर 2021 परीक्षा की अनुमानित तारीख: दिसंबर 2021
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 10 अगस्त 2021 ऑनलाइन ऐप्लीकेशन शुरू होने की प्रक्रिया: 18 अगस्त 2021 ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 19 सितंबर 2021
फायरमैन: 29 पोस्ट असिस्टेंट फायर ऑफिसर: 600 पद
1. शैक्षणिक योग्यता: फायरमैन: आवेदक के पास 12वीं की डिग्री या इंटरमीडिएट परीक्षा के साथ 6 महीने का फायरमैन ट्रेनिंग होनी चाहिए.
असिस्टेंट फायर ऑफिसर: आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर से सब ऑफिसर की डिग्री या उसके समकक्ष डिग्री होनी जरूरी है.
2. उम्र: दोनों ही पदों के लिए आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2022 तक 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी में आने वाले आवेदक की अधिकतम आयु में छूट मिलेगी.
3. शारीरिक मापदंड
पुरुष: 165 सेमी (लंबाई), 50 किलोग्राम (वजन), 81 सेंटीमीटर (बिना छाती फुलाए ), 86 सेंटीमीटर (छाती फुलाने के बाद)
महिलाएं: 152 सेमी (लंबाई), 47.5 किलोग्राम (वजन)
जनरल/पिछड़ी जाति (क्रीमी लेयर)/ओबीसी (क्रीमी लेयर)- 450 रुपए पिछड़ी जाति (नॉन क्रीमी लेयर)/पिछड़ी जाति (नॉन क्रीमी लेयर)/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग- 350 रुपए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- 250 रुपए
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदकों का चुनाव परीक्षाओं के आधार पर होगा. परीक्षाओं की अनुमानित तारीख दिसंबर 2021 में होगी.
आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक आवेदक सिर्फ ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, आवेदन की शुरुआत 18 अगस्त 2021 से होगी. ज्यादा जानकारी देने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें.
https://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Full_Adver_AsstFireOfficer_Fireman.pdf
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।