Recruitment: कोरोना काल में अगर आपको अच्छी नौकरी की तलाश है तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) की ओर से ग्रेजुएट अप्रेंटिस और तकनीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. कुल 94 पदों पर भर्ती की जानी है. ऐसे में अगर आपको नौकरी की तलाश है तो ये आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है. इसमें आप घर बैठे ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. बस आपको अंतिम तारीख का ख्याल रखना है. अंतिम तिथि से पहले आपको झटपट नौकरी के लिए आवेदन करना होगा.
नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 44 पद और तकनीशियन अप्रेंटिस 50 पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है. आपको इस अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करना होगा. ऐसा नहीं करने पर आप इस मौके को गंवा सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि (एनएटीएस पोर्टल के माध्यम से) 20 अगस्त 2021, वहीं ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख 28 जुलाई, 2021 है.
इन तारीखों को नोट जरूर कर लें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
– ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आपके पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री होना जरूरी है.
इसी के साथ टेक्निशियन अप्रेंटिस पद के लिए राज्य सरकार द्वारा स्थापित राज्य परिषद या तकनीकी शिक्षा बोर्ड से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा या किसी विश्वविद्यालय द्वारा इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा होना चाहिए. इसमें प्रशिक्षण का स्थान असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मेघालय रहेगा.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस, तकनीशियन अप्रेंटिस की पोस्ट पर 15,000 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा.
वेबसाइट पर जाकर इस तरह करें अप्लाई उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 20 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें.
इस लिंक पर क्लिक करके पूरी करें आवेदन प्रक्रिया https://neepco.co.in/sites/default/files/AnnexureYDetaildvertisementWebsite2021-22_0.pdf पर क्लिक करें.
आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों की उम्र 31 जुलाई 2021 को 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/पीएच उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।