Independence Day Offers: देश की आजादी का 75वां जश्न मनाने को तैयार रियल एस्टेट सेक्टर ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर लेकर आया है. स्वतंत्रता के मौके पर प्रॉपर्टी खरीदने की इच्छा रखने वालों को उनके सपने पूरा करने की फ्रीडम देने के लिए कम से कम राशि में रजिस्ट्रेशन, फ्री रेंटल पीरियड, स्टैंप ड्यूटी पर छूट आदि दी जा रही है.
टाटा हाउसिंग
टाटा हाउसिंग डिवेलपमेंट कंपनी (THDC) का ‘हैप्पी 74’ नाम का इंडिपेंडेंस मंथ कैंपेन राष्ट्रीय स्तर पर पहले से चल रहा है. इसके तहत कंपनी के 16 प्रोजेक्ट्स में रजिस्ट्रेशन के दौरान लगने वाली स्टैंप ड्यूटी पर 74 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. ऐसा आजादी के 74 साल पूरे होने के मौके पर किया जा रहा है. 22 जुलाई से शुरू हुए ऑफर में 20 लाख से पांच करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी पर शुरू में सिर्फ 10 प्रतिशत पेमेंट करना है. बाकी राशि जनवरी 2022 तक भरी जा सकती है. ऑफर की आखिरी तारीख 30 अगस्त है.
महागुन ग्रुप
नोएडा का महागुन ग्रुप ‘माय फ्रीडम मंथ’ के तहत 25:75 का प्लान लेकर आया है. खरीदारों को पहले कुल राशि का 25 प्रतिशत पे करना होगा. बाकी पोसेशन के बाद भरना होगा. यह ऑफर उनके छह प्रोजेक्ट्स पर लागू है. नोएडा सेक्टर 78 का महागुन मेजारिया, नोएडा सेक्टर 128 का महागुन मनोरियल, नोएडा सेक्टर 150 का महागुन मेडो, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महागुन मंत्रा और महागुन मायवुड्स, और गाजियाब के क्रॉसिंग रिपब्लिक में महागुन मोनटाज पर इनका लाभ उठाया जा सकता है.
इसके तहत एक साल का मेंटेनेंस, मुफ्त में मॉड्यूलर किचन, जीरो फीसदी GST, प्रिफरेंशियल लोकेशन चार्ज (PLC) पर 50 प्रतिशत की छूट और फ्लैट मिलने से पहले उसे किसी और के नाम पर ट्रांसफर करने की मुफ्त सुविधा भी मिल रही है.
मोतिया ग्रुप
इसी तरह मोतिया ग्रुप कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने वालों को 18 महीने का फ्री रेंटल पीरियड दे रहा है. इस दौरान उन्हें सिर्फ मेंटेनेंस फीस देनी होगी. कंपनी को उम्मीद है कि इससे कारोबारियों को मदद मिलेगी, जो बदले में देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने का दम भरेंगे. यह ऑफर रियल एस्टेट कंपनी के जिरकपुर, पंजाब, के मोतियाज रॉयल बिजनेस पार्क में ऑफिस के लिए जगह खरीदने वालों के लिए है. हालांकि, को-वर्किंग स्पेस को यह लाभ नहीं मिलेगा.
भूमिका ग्रुप
ऑफिस स्पेस के लिए भूमिका ग्रुप भी स्वतंत्रता दिवस पर खास ऑफर लेकर आया है. उसके उदयपुर स्थित अर्बन स्क्वेयर में कमर्शियल, रिटेल, एंटरटेनमेंट और हॉस्पिटैलिटी के लिहाज से तैयार की गईं यूनिट्स को 30 लाख रुपये से निवेश शुरू कर के खरीदा जा सकता है. स्क्वेयर के अर्बन स्वीट्स पर आठ प्रतिशत का अश्योर्ड रिटर्न दिया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि ऑफर के तहत खरीदी गई प्रॉपर्टी को तय समय में डिलेवर कर दिया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।