यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना सिटी में बने हुए फ्लैटों की आवासीय योजना शुरू की है. इसमें पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा. इसी तरह व्यावसायिक और आवासीय भूखंडों की योजना भी जल्द शुरू होगी. इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं.
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहायशी प्लॉटों की योजना शुरू की है. उन्होंने बताया कि सेक्टर 22-डी में यह योजना निकाली गई है. फ्लैट बनकर तैयार हैं. पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा. इस योजना में दो तरह के – 54.75 वर्ग मीटर और 99.86 वर्ग मीटर के फ्लैट हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका आवेदन और ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट (http://yamunaexpresswayauthority.com/) पर जाकर फॉर्म भरना होगा. अधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण से संपर्क करना हो तो इस लिंक http://yamunaexpresswayauthority.com/contact.html पर किया जा सकता है.
सिंह ने इनके दाम की कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, सेक्टर 22-डी के रेडी-टू-मूव-इन फ्लैट को लेकर इसी साल जनवरी में की गई घोषणा में बताया गया था कि कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होगी. यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर के पास कई प्राइवेट रियल एस्टेट कंपनियां भी निर्माण कर रही हैं. इनमें फ्लैट, प्लॉट और व्यावसायिक भूखंड तैयार किए जा रहे हैं. हालांकि, कीमत के मामले में, इनके हजार वर्ग फुट के रिहायशी प्लॉट की कीमत 30 लाख से शुरू होती है. जबकि, प्राधिकरण ने इस साइज की प्रॉपर्टी की कीमतें 22 लाख रुपये से शुरू की हैं.
सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण रिहायशी प्लॉट्स के अलावा सेक्टर-18 में भी व्यावसायिक भूखंडों की योजना लेकर आएगा. साथ ही आवासीय भूखंडों की योजना लाई जाएगी. इसके लिए नियोजन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।