Indian Railway: अगर आप ट्रेन से सफर का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं. आपको बता दें कि तमिलनाडु के रामेश्वरम और मंडपम को जोड़ने वाले पांबन ब्रिज (Pamban Bridge) पर मरम्मत का काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से इस ब्रिज से गुजरने वाले ट्रेन ट्रैफिक को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. दक्षिण रेलवे ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
दक्षिण रेलवे ने बताया कि मरम्मत के लिए बंद किए पांबन ब्रिज से गुजरने वाली ट्रेन सर्विस के पैटर्न में बदलाव किया गया है. पांबन ब्रिज से होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनों के रुट और समय में बदलाव हुए हैं. ये बदलाव 5 जुलाई (सोमवार) के लिए किए गए हैं.
गाड़ी संख्या 02206 रामेश्वरम-चेन्नई एषुंबूर स्पेशल, जिसके रामेश्वरम से प्रस्थान का समय 20.25 था, उसे रामेश्वरम और मंडपम के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. अब ये ट्रेन 5 जुलाई को मंडपम से अपने निर्धारित समय 20.52 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी संख्या 06852 चेन्नई एषुंबूर स्पेशल, जिसके रामेश्वरम से प्रस्थान का समय 17.10 था, उसे रामेश्वरम और मंडपम के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. अब ये ट्रेन 5 जुलाई को मंडपम से अपने निर्धारित समय 17.40 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी संख्या 06849 तिरुच्चिराप्पल्लि-रामेश्वरम स्पेशल, जिसके तिरुच्चिराप्पल्लि से प्रस्थान का समय 07.00 था और रामेश्वरम पहुंचने का समय 12.15 था, उसे रामनाथपुरम और रामेश्वरम के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. अब ये ट्रेन 5 जुलाई को रामनाथपुरम तक ही चलेगी.
गाड़ी संख्या 06850 रामेश्वरम-तिरुच्चिराप्पल्लि स्पेशल, जिसके रामेश्वरम से प्रस्थान का समय 14.35 था, उसे रामेश्वरम और रामनाथपुरम के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. अब ये ट्रेन 5 जुलाई को रामनाथपुरम से अपने निर्धारित समय 15.35 बजे प्रस्थान करेगी.
गाड़ी संख्या 06779 रामेश्वरम स्पेशल, जिसके तिरुपति से प्रस्थान का समय 5 जुलाई को 11.55 बजे था और रामेश्वरम पहुंचने का समय 6 जुलाई को 05.05 बजे था, उसे मंडपम और रामेश्वरम के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. अब ये ट्रेन सिर्फ मंडपम तक ही चलेगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।