देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों से एक बार फिर से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में लगे वीकएंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) के बीच बड़ी तादाद में मजदूर अपने गृह राज्य की तरफ निकल पड़े हैं. बताया जा रहा है कि मजदूरों को डर है कि अगर दोबारा पूर्ण लॉकडाउन लग गया तो पिछली बार की तरफ फंस सकते हैं. वहीं, दिल्ली से भी मजदूरों के पलायन की खबरें हैं. हालांकि, सरकार ने पिछले साल ही मजदूरों के लिए मुफ्त राशन (Free ration) का इंतजाम कर दिया था. वन नेशन वन राशन योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को फ्री राशन मिल रहा है. लेकिन, जरूरी है कि इसके लिए आप लगातार अपना राशन कार्ड (Ration Card) अपडेट कराते रहें. राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी मदद से न सस्ते में राशन मिल जाता है, बल्कि ये कई सरकारी योजनाओं को लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
राशन कार्ड (Ration Card) में अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम कभी भी जोड़ा जा सकता है. हालांकि, कई बार लोगों को राशन कार्ड में नाम जुड़वाने में दिक्कतें आती हैं. भारत सरकार ने अब पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (One nation one ration card scheme) को लागू कर दिया है. इस योजना के बाद आप ऑनलाइन नए सदस्य का नाम राशन कार्ड (Ration Card) में जुड़वा सकते हैं और सरकारी योजना का फायदा ले सकते हैं.
कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
महिला का आधार कार्ड – मैरिज सर्टिफिकेट (शादी का प्रमाणपत्र) – पति का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों) – पहले माता-पिता के घर में जो राशन कार्ड था उसमें से नाम हटाने का प्रमाण पत्र
बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए – घर के मुखिया का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों) – बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र – बच्चे के माता पिता दोनों का आधार कार्ड
ये भी पढ़ें: प्रवासी कामगारों का डेरा छोड़ना, अर्थव्यवस्था के लिए नहीं अच्छी खबर
ऑनलाइन कैसे जुड़वा सकते हैं Ration Card में नाम? – अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल साइट पर जाएं. – मसलन उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो (https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx) के लिंक पर जाएं. – यहां लॉगिन आईडी बनानी होगी, अगर पहले से आईडी है तो उससे लॉगिन कर लें. – होम पेज पर, नए सदस्य का नाम जोड़े विकल्प दिखाई देगा. – इस पर क्लिक करके, न्यू फॉर्म ओपन हो जाएगा. – यहां अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी भरें. – फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी. – फॉर्म सब्मिट के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिससे पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते है. – फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारी चेक करेंगे. अगर सब सही रहा तो फॉर्म एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और नया राशन कार्ड घर पहुंच जाएगा.
ऑफलाइन तरीके से कैसे जोड़ें Ration Card में नाम – अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र में जाना होगा. – बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को साथ लेकर जाएं. – वहां नए सदस्य का नाम जुड़वाने वाला फॉर्म लेना होगा. – फॉर्म में सभी डिटेल जानकारी को भरें. – दस्तावेज के साथ फॉर्म को विभाग में जमा कर दें. – यहां कुछ आवेदन शुल्क जमा करना होगा. – फॉर्म जमा होने के बाद अधिकारी आपको एक रिसिप्ट देंगे, जिसे संभाल कर रखें. – इस रिसिप्ट के जरिए आप ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. – अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेंगें और डॉक्यूमेंट का सत्यापन के बाद आपका राशन आपको मिल जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।