लोकप्रिय ड्रिंक बनाने वाली कंपनी रसना को इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है. रसना को लॉजिस्टिक सेवा देने वाली एक कंपनी ने 71 लाख रुपए की वसूली के लिए रसना को NCLT कोर्ट में घसीटा है. NCLT कोर्ट ने भी रसना के खिलाफ याचिका को मंजूर कर लिया है. भारत रोड कैरियर नाम की कंपनी ने रसना की ओर से भाड़ा नहीं चुकाए जाने की वजह से याचिका लगाई थी. लॉजिस्टिक फर्म के मुताबिक रसना के ऊपर उसका 71.3 लाख रुपए का बकाया है.
भारत रोड कैरियर के खिलाफ दर्ज कराया था मामला
भारत रोड कैरियर के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी से पहले उसने रसना को कई सामान भेजे थे और इनवॉइस अप्रैल 2017 से अगस्त 2018 के बीच बनी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रसना की ओर से अपने बचाव में कहा गया है कि उसने नवंबर 2018 में भारत रोड कैरियर के खिलाफ 1.25 करोड़ रुपए के नुकसान का मामला अहमदाबाद के कमर्शियल कोर्ट में दायर कराया था.
मध्यस्थ के सामने पेश नहीं हुई थी भारत रोड कैरियर
उस दौरान मामले की मध्यस्थता के लिए कंपनी से संपर्क किया गया था. हालांकि भारत रोड कैरियर मध्यस्थ के सामने पेश नहीं हुई थी. कमर्शियल कोर्ट ने इसके बाद 30 अप्रैल 2019 को नोटिस भी जारी किया. कंपनी जवाब दाखिल करने की तारीख तक अदालत के सामने पेश नहीं हुई थी.
Published - September 4, 2023, 04:03 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।