घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को जोरदार तेजी देखी गई. बीएसई का सेंसेक्स 61,120 से 61,643 के दायरे में रहा. ऑटो एंसिलरी सेक्टर की कंपनी राने इंजिन वाल्व के शेयर में गुरुवार को 20 फीसद का ऊपरी सर्किट लग गया. दरअसल चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे बेहद मजबूत रहे हैं. तिमाही के दौरान कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई. पिछले साल की इसी तिमाही में 1 लाख रुपए के घटे के मुकाबले कंपनी को 4.9 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. कंपनी की कुल आय 109.5 करोड़ रुपए से 24.7 फीसद बढ़कर 136.5 करोड़ रुपए पर रही है.. साथ ही कामकाजी मार्जिन करीब 3 फीसद बढ़कर 12.2 फीसद पर रहे हैं. नतीजों के बाद कंपनी ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल ग्राहकों की ओर से मजबूत मांग के चलते भारत की ऑटो कंपनियों को बिक्री में 28 फीसद की वृद्धि हुई है.वहीं एक्सपोर्ट्स से होने वाली बिक्री में भी साल दर साल 27 फीसद की बढ़ोतरी हुई.
पेट्रोनेट एलएनजी
देश में LNG का सबसे ज्यादा इंपोर्ट करने वाली कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी ने बुधवार शाम को FY23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए और नतीजे बाजार को पसंद नहीं आए हैं.यही कारण है कि शेयर में गुरुवार को 4 फीसद से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. नतीजों में सबसे बड़ी निराशा हुई कामकाजी मार्जिन के आंकड़े से Q4 में कंपनी के कामकाजी मार्जिन तिमाही दर तिमाही 10.6% से घटकर 6.8% पर रहे हैं. क्योंकि कामकाजी मुनाफा 1675.4 करोड़ रुपए से 43.7 फीसद घटकर 943.1 करोड़ रुपए पर रहा है. इसके बावजूद कंपनी की आय 13,874 करोड़ रुपए से 12 फीसद बढ़कर 15,776 करोड़ रुपए पर रही है.
बजाज कन्ज्यूमर केयर
एफएमजी कारोबार से जुड़ी कंपनी बजाज कन्ज्यूमर केयरका शेयर गुरुवार को अपनी 52 हफ्ते की ऊंचाई के करीब पहुंच गया है. कारोबार के दौरान 184.65 रुपए के 52 वीक हाई के मुकाबले शेयर ने इंट्राडे में 181.75 रुपए का हाई छुआ. इसकी वजह रही चौथी तिमाही में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ का आंकड़ा. मार्च तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 9.9 फीसद रही है. पूरे FY23 की बात करें तो ये आंकड़ा 5.6 फीसद पर रहा है. तिमाही के दौरान कंपनी की आय 218.2 करोड़ रुपए से 14.3 फीसद बढ़कर 249.4 करोड़ रुपए पर रही.
पटेल इंजीनियरिंग
सिविल कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ी कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के शेयर में गुरुवार को 15 फीसद तक का उछाल देखा गया.दरअसल इस कंपनी को अपने JV यानी joint venture पार्टनर्स के साथ मिलकर कुल 1,310 करोड़ रुपए के ऑर्डर हाथ लगे हैं. ये ऑर्डर VJNL की ओर से Tumkur Branch Canal (Package III) Micro Irrigation Project के अलावा Sher Micro Irrigation Project के लिए मध्य प्रदेश के जल संसाधन विभाग की ओर से दिए गए हैं. यानी कि दोनों प्रोडेक्ट्स सिंचाई से जुड़े हुए हैं. इन दोनों प्रोजेक्ट्स को मिलाकर कंपनी को करीब 510 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं. इस वजह से शेयर में इतना जोश देखने को मिला है.
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट
चौथी तिमाही के दमदार नतीजों और FY24 के लिए मजबूत गाइडेंस के चलते Murugappa Group की कंपनी चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट के शेयर में गुरुवार को 9.5 फीसद तक का उछाल देखा गया. शेयर ने इंट्राडे में 970 रुपए की ऊंचाई को छुआ जोकि 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर है. दरअसल कंपनी की ओर से दिए गए नए लोन और कलेक्शन का आंकड़ा मजबूत रहा है जिस वजह से चौथी तिमाही के नतीजे बाजार अनुमान से बेहतर रहे है. तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 689.6 करोड़ से 23.7 फीसद बढ़कर 852.8 करोड़ रुपए पर रहा है. तिमाही के दैरान ग्रॉस NPA तिमाही दर तिमाही 5.37% से घटकर 4.63% पर और नेट NPA 3.76% की तुलना में 3.11% पर रहे हैं. नतीजों के बाद ब्रोकर्स शेयर पर काफी बुलिश हैं. JP Morgan ने रोटिंग को डबल अपग्रेड किया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।