त्योहारों का सीजन शुरू होने के साथ ही मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट की बौछार शुरू हो जाती है. ऐसे में अब राखी आने में छह दिन बाकी है तो महिलाओं को कई जगह डिस्काउंट दिया जा रहा है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) रक्षाबंधन के अवसर पर महिला यात्रियों को विशेष छूट और कैशबैक दे रही है. हालांकि इन महिला यात्रियों की अभी केवल स्पेशल रूट्स पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में ही यह सुविधा दी गई है. लेकिन IRCTC का यह ऑफर अन्य ट्रेनों के लिए भी देने की योजना है.
IRCTC के मुताबिक महिला यात्रियों को मिलने वाला कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर केवल लखनऊ-दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई रूट्स पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में ही दिया जाएगा. कब तक उठा सकते है ऑफर का लाभ IRCTC के अनुसार, रक्षा बंधन का ऑफर 15 अगस्त से 24 अगस्त, 2021 के बीच ही वैलिड होगा. यह ऑफर केवल प्रीमियम ट्रेन में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों के लिए ही होगा.
15 अगस्त से 24 अगस्त, 2021 के बीच ट्रैवल करने वाली महिला यात्रियों को IRCTC फ्लैट पांच फीसद कैशबैक dk ऑफर दे रही है. महिलाएं इस दौरान हर यात्रा पर कैशबैक का लाभ उठा सकती हैं.
तेजस एक्सप्रेस से टिकट बुक कराने वाली महिला यात्रियों को टिकट बुक कराने में यूज किए गए अकाउंट में कैशबैक सीधे भेज दिया जाएगा. हालांकि इस ऑफर का लाभ उन महिला यात्रियों को भी दिया जाएगा जिन्होंने इस ऑफर की घोषणा से पहले टिकट बुक किया था. यानी 15 अगस्त से 24 अगस्त के बीच तेजस एक्सप्रेस से सफर करने वाली ही महिला को कैशबैक दिया जाएगा.
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय तक बंद रही ट्रेनों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. देश में धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. 7 अगस्त से तेजस एक्सप्रेस की सेवाओं को भी फिर से शुरू कर दिया गया है. ट्रेनों का संचालन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को किया जा रहा है .
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।