भारतीय मौसम विभाग ने (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी बिहार के कई राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है. कई राज्यों में बारिश जारी है. कई नदियां उफान पर हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर और पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई हिस्सों में व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश के अलर्ट की वजह से किसानों के माथे पर बल पड़ गया है, क्योंकि भारी बारिश की वजह से सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के खेत में पानी जमा हो सकता है, जिससे उनकी फसल बर्बाद हो सकती है. हालांकि, धान की फसल के लिए बारिश मुफीद है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी से तेज दक्षिण-पश्चिम या दक्षिणी हवाओं के प्रभाव के कारण 11 अगस्त से इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. जिसके परिणामस्वरूप 11-13 अगस्त के दौरान असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड में और 12-13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है.
बिहार के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. बिहार के 10 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, सीतामढ़ी, किशनगंज, भभुआ, रोहतास, अररिया के लिए अलर्ट जारी किया है.