Indian Railway: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. रेलवे ने 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. यहां हम आपको कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं. जिससे आपको सफर के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पडें. कैंसिल की गई ज्यादातर ट्रेनें हजरत निजामुद्दीन, एर्नाकुलम, त्रिवेंद्रम, योग नगरी ऋषिकेश और कोचूवेलू के बीच चलती होती हैं. रेलवे की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है.
रेलवे की ओर से 02618 हजरत निजामुद्दीन- इर्नाकुलम स्पेशल, 02432 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम राजधानी स्पेशल, 06084 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम और 06098 योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेलू स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किया गया है. इसमें 02618 हजरत निजामुद्दीन- इर्नाकुलम स्पेशल, 06084 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम और 06098 योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेलू स्पेशल को 26 जुलाई को कैंसिल किया गया है. वहीं 06084 हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम 26 जुलाई स्पेशल जुलाई को निरस्त रहेगी.
नॉर्दन रेलवे ने देहरादून-इंदौर/उज्जैन एक्सप्रेस के परंपरागत आईसीएफ कोचों के स्थान पर आधुनिक और उन्नत एलएचबी (Linke Hofmann Busch) कोच लगाए हैं. ट्रेनों में यह कोच लगने के बाद मौजूदा स्पीड में बढ़ोतरी होगी, साथ ही दुर्घटना होने की संभावना भी कम होगी. आधुनिक कोचों में सीट बेहद आरामदायक है, साथ ही ये दिखने में काफी अच्छे हैं. इन कोचों में सीटों की संख्या में वृद्धि के साथ जनरल डिब्बों में आरओ वाले पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ये अत्याधुनिक रैक 14309/10/17/18 देहरादून-इंदौर/उज्जैन एक्सप्रेस में लगा दिए गए हैं.
अब आने वाले दिनों में इन्हें और ट्रेनों में भी लगाया जाएगा, जिससे ट्रेनों की स्पीड बढ जाएगी. इससे ट्रेने समय कम लेंगी और लोगों को सफर में थकान नहीं होगी.
किफायती दर वाले 806 एसी थ्री-टियर डिब्बों का संचालन इस वित्त वर्ष के अंत तक शुरू करेगा. इन डिब्बों में यात्रा के लिए टिकटों का किराया बिना एसी वाले स्लीपर श्रेणी और एसी थ्री-टियर के मौजूदा किराए के बीच रखा जाएगा. इकोनॉमी एसी-3 टियर कोच में रीडिंग के लिए पर्सनल लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी प्वाइंट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और खास तरह का स्नैक टेबल हैं. इसके साथ ही टॉयलेट में फुट ऑपरेटिंग टैब लगाए गए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।