Indian Railway: कोरोना काल में बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए रेलवे ने कुछ पाबंदियां लगाई थी, जिसमें कई पैंसजर ट्रेनों के साथ कई अन्य ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया था, लेकिन अब कोरोना से राहत के बाद एक बार फिर भारतीय रेलवे अपनी स्पेशल ट्रेनों का बजाए रेगुलर ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रही है. ट्रेनों को रेगुलर करने के साथ ही भारतीय रेलवे के यात्री किराये में 15 फीसदी तक की कमी आ सकती है. किराये में कटौती से आम जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
अन्य सुविधाएं कब से बहाल होंगी अभी तय नहीं
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे कोविड काल में चलाई गई स्पेशल ट्रेनों की जगह अब रेगुलर ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रही है. इससे किराया कोविड पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगा यानी कोरोना काल में बढ़ाया गया किराया कम हो जाएगा. खबर के अनुसार सभी तरह की ट्रेनों के किराये में 10 से 20 प्रतिशत की कमी आएगी. रेलवे की अन्य सुविधाएं कब से बहाल होंगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रा की अनुमति
एक खबर की माने तो रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को सभी जोनल ऑफिस में आदेश जारी कर कहा कि मेल एक्सप्रेस, नियमित सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें कोरोना के पहले के टाइम-टेबल के मुताबिक ही चलेंगी. ट्रेनों के जो पुराने नंबर थे वह बहाल होंगे. इसके अलावा सीनियर सिटीजन, खिलाड़ी, मान्यता प्राप्त पत्रकार के किराए में छूट पर अभी कोई निर्देश बोर्ड के ओर से जारी नहीं हुआ है. वहींं कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रा की अनुमति होगी. ट्रेन में सफर के दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाएगा. एसी कोच में यात्रियों को दिए जाने वाले कंबल, तकिये और चादर की सुविधा नहीं दी जाएगी.