अगर आप सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो रेलवे आपको नौकरी करने का मौका दे रहा है. रेलवे की ओर से 339 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. यह वैकेंसी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के लिए निकाली गई हैं. 10 वीं पास कर चुके युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास जिसके लिए अपना आवेदन भेज रहे हैं, उससे संबंधित ट्रेड में ITI होना जरूरी है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है. इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार को किसी प्रकार की एग्जाम नहीं देनी होगी. चयन सीधे इंटरव्यू के जरिए होगा.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर 2021 से शुरू हो चुकी है.
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक है.
आयुसीमा
आवेदन करने वालों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इन पदों पर होगी भर्तियां
ड्रेसर
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन पैथोलॉजी
चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्निशियन कार्डियोलॉजी
अस्पतालों और व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए मैकेनिक चिकित्सा उपकरण
शीट मेटल वर्कर
रेडियोलॉजी टेक्निशियन
ड्राफ्टमैन / सिविल
गैस कटर
डेंटल लैब टेक्नीशियन
फिजियोथेरेपी टेक्निशियन
अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन टेक्निशियन
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए इसी के साथ ITI भी किया होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. उनका चयन सीधे 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ट्रेनिंग
हुए उम्मीदवारों को ट्रेड के लिए एक साल की ट्रेनिंग से भी गुजरना होगा. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अप्रेंटिस का काम करना शुरू कर सकेंगे. इसके लिए रेलवे की ओर से जॉइनिंग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दी जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को आवेदन की सारी जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर मिल जाएगी. यहीं से ऑनलाइन फॉर्म भी भरा जा सकेगा.
Published - September 13, 2021, 12:34 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।