रेलवे (Indian Railway) ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में भारी कटौती कर दी है. हालांकि, अभी सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें कम नहीं हुई हैं. खबरों के मुताबिक पटना जंक्शन के साथ-साथ दानापुर डिविजन में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत घटाकर दोबारा 10 रुपये कर दी गई है. रेलवे ने कोरोना काल में जिन प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये तक कर दिए थे, उन्हें अब कई जगहों पर फिर से 10 रुपये का कर दिया गया है.
भीड़ के चलते बढ़ाई गई थी कीमतें
रेलवे मुताबिक कोरोना वायरस के मौजूदा हालातों को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें कम की जा रही हैं. इसके अलावा, रेलवे द्वारा कोरोना के चलते बनाए गए कई विशेष नियमों में भी यात्रियों को छूट दी जा रही है. बताते चलें कि भारतीय रेल ने कोरोना वायरस की वजह से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के साथ आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये तक कर दी थी.
मुंबई में बढ़ी कीमतें
जहां एक तरफ प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में कटौती की जा रही है, वहीं दूसरी ओर त्योहारों को देखते हुए कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा कर दिया गया है. त्योहारों की वजह से रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की संख्या में एक बार फिर भारी इजाफा हो गया है. हालात सामान्य होने के बाद अब फिर से पहले की तरह की एक-एक यात्री को छोड़ने के लिए उनके कई साथी स्टेशन पहुंच रहे हैं.
हालातों को काबू में रखने के लिए मध्य रेलवे ने मुंबई मंडल के तहत आने वाले कई रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें बढ़ा दी हैं. बता दें कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पनवेल रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट एक बार फिर 50 रुपये के कर दिए गए हैं.