कोरोना काल में ट्रेनों के पहिए थम गए थे. इस दौरान रेलवे (Indian Railway) को भी घाटा हो रहा था और लोगों को भी कहीं आने-जाने के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पा रही थी. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद से अब 70 प्रतिशत मेल ट्रेनें पटरी पर वापस आ चुकी हैं. रेलवे (Indian Railway) अधिकारियों का कहना है कि अगर आपको देश में कहीं भी जाना हो तो इस समय आपको ट्रेन जरूर मिलेगी. ऐसी कोई जगह नहीं है जहां जाने के लिए आपको इस समय ट्रेन नहीं मिले. वहीं आने वाले कुछ महीनों में रेलवे (Indian Railway) की तैयारी कोरोना काल से पहले की तरह सभी ट्रेनों को चलाने की है.
सभी प्रमुख ट्रेन पटरी पर दौड़ रहीं रेल मंत्रालय के एडीजी डी जे नारायण ने बताया कि इस समय शताब्दी और राजधानी सहित 70 प्रतिशत सभी प्रमुख ट्रेन वापस पटरी पर चल रही हैं. वहीं बची हुई 30 प्रतिशत ट्रेनों को भी आने वाले कुछ महीनों में शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधा देने का ध्यान रखा जा रहा है. लोग कोरोना काल में पूरी सुरक्षा के साथ ट्रेन में सफर कर सकें इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
पैसेंजर ट्रेनों को चलाने में आ रही समस्या एडीजी डी जे नारायण के मुताबिक, अभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने में समस्या आ रही है. बताया कि कोरोना से पहले करीब तीन हजार पैसेंजर ट्रेन चल रही थीं. अभी केवल 30 प्रतिशत ट्रेन ही दोबारा शुरू की जा सकी हैं. इसकी मुख्य वजह सभी राज्यों का कोरोना को लेकर सतर्कता बरतना है. पैसेंजर ट्रेन सभी राज्यों पर निर्भर करती हैं. इन्हें चलाने के लिए राज्य सरकारें भी निर्णय लेती हैं. उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि पैसेंजर ट्रेनों को भी जल्द से जल्द वापस ट्रैक पर लाया जाए, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके.
होली पर होगी परेशानी, कई ट्रेनों में सीट फुल होली (Holi) के नजदीक आते ही दूसरे राज्यों से बिहार (Bihar) लौटने वाले रेल टिकट को लेकर परेशान होने लगे हैं. बुकिंग खुलते ही सभी ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं. लंबी दूरी के किसी भी ट्रेन में कोई भी आरक्षित बर्थ (reservation in trains for Holi) उपलब्ध नहीं है. सभी ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची (Waiting List) लंबी हो गई है. जिन यात्रियों को किसी भी ट्रेन में आरक्षित टिकट नहीं मिला है वे अब स्पेशल की आस लगाए हैं.
स्पेशल ट्रेनों का इंतजार रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों के बारे में अभी तक कोई भी सूचना नहीं प्रसारित की गई है. इसके कारण ऐसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बार होली मार्च के अंतिम सप्ताह में है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, भुवनेश्वर, हावड़ा, रांची, हैदराबाद आदि शहरों से पटना आने वाली सभी ट्रेनें हाउसफुल हो चुकी हैं. हालांकि यह तय माना जा रहा है कि रेलवे कुछ होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. इससे ही बिहार के लोगों को राहत मिल सकती है.
इन ट्रेनों में सीट फुल अभी होली से पहले ही 02424 गुवाहाटी राजधानी, 02310 राजधानी एक्स, 02394 संपूर्णक्रांति,02392 श्रमजीवी, 02304 पूर्वा एक्स, 05484 महानंदा, 02368 विक्रमशिला, 03484 फरक्का, 03392 हमसफर, 02296 संघमित्रा, 02792 सिकंदराबाद, 02141 एलटीटी और 02149 पुणे एक्स हाउसफुल हैं। वहीं, 02351 हावड़ा-राजेंद्र नगर और 22802 मगध एक्स में सभी सीटें फुल हो चुकी हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।