Quad Summit : क्वाड देश यानी आज भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान के बीच पहली वर्चुअल बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति (Prime Minister) जोसेफ आर. बाइडेन के साथ क्वाड्रीलेटरल समूह के नेताओं के पहले वर्चुअल सम्मेलन (Quad Summit) में हिस्सा लेंगे.
वहीं इस बैठक (Quad Summit) को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर दोहराया है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान के साथ उसका चतुर्गुट समूह (Quad) किसी एक मुद्दे और खतरे पर आधारित नहीं है. इसका मकसद लोकतांत्रिक देशों के लोगों और पूरी दुनिया का हित साधना है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से यह बयान आज होने जा रही क्वाड नेताओं की पहले वर्चुअल सम्मेलन (Quad Summit) के पूर्व आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शाम ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन के साथ चतुर्गुट समूह के नेताओं के पहले वर्चुअल सम्मेलन में भाग लेंगे.
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने क्वाड (Quad) देशों के नेताओं की पहली बैठक को ‘ऐतिहासिक’ बताया है और कहा है कि इसमें हिंद-प्रशांत और कोविड (Covid-19) को लेकर चर्चा होगी.
बैठक का उद्देश्य
क्वाड सम्मेलन (Quad Summit) में सभी नेता साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने की दिशा में सहयोग के क्षेत्रों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. यह शिखर सम्मेलन समकालीन चुनौतियों जैसे लचीली सप्लाई चेन व्यवस्था, नई उभरती महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी, समुद्री सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन पर विचारों को साझा करने का अवसर प्रदान करेगा.
शिखर सम्मेलन के दौरान, क्वाड (Quad) नेता कोविड-19 (Covid-19) महामारी का मुकाबला करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित, समान और सस्ती टीके सुनिश्चित करने में सहयोग के सहयोग के अवसरों का पता लगाएंगे.