PV Sindhu और किदांबी श्रीकांत को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा. बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स (BWF Tour Finals) में भारत की अगुवाई कर रहे पीवी सिंधु (PV Sindhu) और किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) को अपने-अपने ग्रुप के दूसरे मुकाबलों में भी हार का सामना करना पड़ा. सिंधु को एक बार फिर थाईलैंड की रत्चानोक इंतनोन से करारी हार मिली है.
रत्चानोक इंतनोन ने उन्हें पिछले हफ्ते थाईलैंड ओपन में भी मात दी थी. वहीं, श्रीकांत को कड़े मुकाबले में ताइवान के वर्ल्ड नंबर चार वैंग जू वेई से हार का सामना करना पड़ा. भारत की तरफ से कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलने के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाया है.
PV Sindhu को फिर मिली इंतानोन से हार
ग्रुप के पहले मैच में सिंधु ने ताइ यिंग को टक्कर दी थी, लेकिन गुरुवार को सीधे गेम्स में हार गईं. केवल 43 मिनट तक चले इस मैच में इंतानोन ने 21-18,21-13 से जीत हासिल की. पांच दोनों के बीच अब तक खेले गए नौ मुकाबलों में यह सिंधु की पांचवीं हार है. सिंधु कोरोना के बाद से ही शानदार लय में नहीं दिख रही है. ओलिंपिक से पहले उनकी लगातार हार फैंस के लिए चिंता का सबब है.
श्रीकांत की राह हुई मुश्किल
PV Sindhu के अलावा श्रीकांत को भी गुरुवार को ग्रुप के अपने दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. श्रीकांत को ताइवान के वैंग जु वेई ने हराया. एक घंटे 18 मिनट तक चले इस मैच में श्रीकांत को 21-19, 9-21, 19-21 से हार मिली. इससे पहले श्रीकांत को डेनमार्क के दूसरी वरीय एंडर्स एंटोनसेन से भी हार मिली थी. लगातार दो हार के बाद दोनों भारतीय खिलाड़ियों के लिए अब अगले राउंड में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है.