Punjab Basic Pay Hike: पंजाब सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. फेस्टिव सीजन की शुरुआत में ही पंजाब सरकार ने राज्य के करीब छह लाख सरकारी कर्मचारी व पेंशनर्स को वित्तीय रूप से अधिक समर्थ बनाने का कदम उठाया है. पंजाब सरकार ने कर्मचारियों के मूल वेतन (Basic Pay) में अच्छा-खासा इजाफा कर दिया है. राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के मूल वेतन में न्यूनतम 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. साथ ही राज्य सरकार ने कुछ भत्तों को फिर से बहाल करने की भी घोषणा की. पंजाब सरकार ने गुरुवार को यह घोषणा की.
इस फैसले से राज्य के प्रति कर्मचारियों के वेतन/पेंशन में कुल औसत वृद्धि 1.05 लाख रुपये सालाना तक होगी. इससे पहले यह 79,250 रुपये सालाना थी. एक जुलाई 2021 से छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) की सिफारिशों को स्वीकार किये जाने के बाद यह लाभ मिल रहा था.
राज्य सरकार की इस घोषणा के बाज राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी का माहौल है. बता दें कि राज्य सरकार की इस घोषणा से खजाने पर 42,673 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.
In a major additional Rs 1500 crore bonanza for government employees & pensioners, Punjab government has decided to further hike their basic pay by minimum of 15% over & above basic pay as on Dec 31, 2015, in addition to restoration of certain allowances.https://t.co/szskNoXU4S
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) August 26, 2021
राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मूल वेतम में वृद्धि का यह फैसला लिया गया. पंजाब सरकार के ट्विटर हैंडल द्वारा किये गए एक ट्वीट में बताया गया कि यह वृद्धि कर्मचारियों के 31 दिसंबर, 2015 के मूल वेतन के ऊपर होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।