वित्तीय सुविधाओं को घर पर उपलब्ध करवाने वाली कंपनी पीएसबी अलायंस प्राइवेट लिमिटेड अब अपनी सेवाओं का विस्तार करने वााली है. कंपनी डोर स्टेप बैंकिंग के अपने मौजूदा दायरे को 100 केंद्रों से बढ़ाकर 6,800 केंद्र करने की योजना बना रही है. इतना ही नहीं कंपनी अपना खुद का एक आईटी प्लेटफॉर्म भी बना रही है. जिससे वित्तीय सुविधाओं को बेहतर तरीके से मुहैया कराने में मदद मिलेगी. ये एक सेंट्रलाइज्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा. बता दें पीएसबी अलायंस देश के 12 सरकारी बैंकों की तरफ से स्थापित की गई कंपनी है जिसमें हर सरकारी बैंक की 8.33 फीसद हिस्सेदारी है.
कंपनी के एमडी और सीईओ राजिंदर मिराखुर कंपनी के पास खुद का आईटी प्लेटफॉर्म होने से डोर स्टेप बैंकिंग के खर्च में कमी आएगी, फिलहाल डोर स्टेप बैंकिंग के लिए प्रति सेवा 75 रुपए शुल्क वसूला जाता है और खुद के आईटी प्लेटफॉर्म के तैयार होने के बाद यह खर्च घटकर 50 रुपए रह जाएगा.
क्या सुविधाएं मिलती हैं?
पीएसबी एलायंस वर्तमान में नकद जमा, चेक/ड्राफ्ट/पे ऑर्डर, आईटी/जीएसटी चालान, खाता विवरण, सावधि जमा रसीद, टीडीएस/फॉर्म 16 प्रमाणपत्र जारी करने जैसी सुविधाएं मुहैया कराती है. कंपनी फंड ट्रांसफर (अधिकतम 3 फंड ट्रांसफर अनुरोध और प्रति दिन ₹25,000 की क्युमलेटिव फंड ट्रांसफर), डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र और नामांकन सेवाएं आदि सुविधाएं भी प्रदान करती है.
क्या है आगे की योजना?
पीएसबी एलायंस के रणनीति प्रमुख एरिक अंकलेसरिया का कहना है कि उनकी कंपनी डीएसबी सेवाओं को एचएनआई, एमएसएमई और कॉरपोरेट्स तक विस्तारित करने की भी योजना बना रही है. वर्तमान में, यह ये सेवाएं महज केवल खुदरा ग्राहकों के लिए है. भविष्य में दो राष्ट्रीय व्यापार संवाददाता, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड और इंटेग्रा माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के माध्यम से 6,800 केंद्रों पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएगी.