आज के समय में किसी भी फाइनेंशियल या बैंकिंग से जुड़े कामकाज के लिए पैन कार्ड (PAN card) अनिवार्य दस्तावेज है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या आप उसे कहीं रखकर भूल गए हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप आसानी से फ्री में पैन कार्ड नंबर जेनरेट कर सकते हैं. दरअसल, पैन कार्ड 10 डिजिट का एक नंबर होता है, जिसे इनकम टैक्स विभाग (Department of Income Tax) जारी करता है.
ई पैन आधार कार्ड के आधार पर जारी किया जाता है. इसलिए आधार में दी गई सभी जानकारी, नाम, जन्मतिथि, लिंग सब एकदम सही होना चाहिए. इसके अलावा, आपको इसकेलिए अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी देना होगा. इसी पर वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी आएगा और आपका मोबाइल नंबर वेरिफाइड होना चाहिए.
कैसे करें इंस्टेंट ई पैन के लिए अप्लाई? (How to apply for Instant e PAN)
– इसके लिए सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
– अब क्विक लिंक्स में सबसे ऊपर दिख रहे ‘Instant e PAN’ पर क्लिक करें.
– इसके बाद दिशा निर्देशों को पढ़ कर ‘अप्लाई इंस्टैंट ई पैन’ पर पर क्लिक करें.
– अब न्यू ई पैन पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करें.
– अब कन्फर्म चेक बॉक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें.
– इसके बाद, ओटीपी वैलिडेशन पेज पर ‘मैंने शर्तों को पढ़ लिया है और आगे बढ़ने के लिए सहमत हूं’ पर क्लिक करें.
– अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर मिले 6 अंकों का ओटीपी डालें.
– UIDAI के साथ आधार की जानकारी को वेरिफाई करने के लिए चेकबॉक्स को चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें.
– वैलिडेशन आधार डिटेल पेज पर ‘मैं चेकबॉक्स को स्वीकार करता हूं’ को चुनें, और जारी रखें पर क्लिक करें.
– इसके बाद, आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भी एक पुष्टिकरण मेसेज मिलेगा, इसे भविष्य के लिए एक्नॉलेजमेंट आईडी को याद रखें या नोट कर लें.
ऐसे डाउनलोड करें ई-पैन? (How to Download e PAN)
– अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से e-Filing portal में लॉग इन करें.
– अपने डैशबोर्ड पर सर्विस > ई पैन देखें / डाउनलोड करें चुनें.
– अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
– इसके बाद ओटीपी वैलिडेशन पेज पर अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले 6 अंकों का ओटीपी डालें.
– अब आपके सामने ई पैन आ जाएगा.
– अगर नया ई पैन जेनरेट और आवंटित है तो उसे डाउनलोड करें.