चलन से वापस लिए जा रहे 2000 के नोटों को बदलने की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई. देशभर में बैंकों की शाखाओं में नोट बदलने के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं. इस दौरान लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए आरबीआई (RBI) के निर्देश पर बैंक शाखाओं में बैठने, पेयजल आदि के विशेष इंतजाम किए गए हैं. लोगों की सुविधा के लिए एसबीआई सहित कई बैंकों ने अपनी शाखाओं में हेल्प डेस्क भी बनाए हैं. अगर आपके पास भी 2000 रुपए के नोट हैं तो कोई जल्दबाजी न करें. बैंकों में ये नोट 30 सितंबर तक बदले जाएंगे. इस अवधि इन नोटों को अपने बैंक खाते में कभी भी जमा कराया जा सकता है.
आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक एक बार में 20,000 रुपए तक के नोट ही बदले जा सकेंगे. इसके लिए किसी फॉर्म या पहचान पत्र (ID) की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि आरबीआई ने शुक्रवार को 2000 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला किया है. हालांकि बैंक ने यह भी साफ कर दिया है कि जिनके पास पहले से 2000 रुपए के नोट हैं वे उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. RBI ने यह भी कहा है कि जो लोग बैंक जाकर 2000 के नोट बदल कर अन्य बैंक नोट लेना चाहते हैं वे बैंक जाकर नोट बदलवा सकते हैं लेकिन एक बार में सिर्फ 10 नोट यानी
20,000 रुपए ही बदले जा सकेंगे.
रिजर्व बैंक ने नागरिकों से कहा है कि 2000 रुपए के नोट के बदलवाने या जमा करने का काम 30 सितंबर 2023 तक पूरा कर लें, बैंकों के अलावा रिजर्व बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी 2000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे, रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में बैंक नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी. इस बारे में सरकार ने स्पष्ट किया है कि 30 सितम्बर के बाद भी ये नोट वैध रहेंगे.
सर्कुलेशन में कितने नोट?
रिजर्व बैंक के अनुसार वह 2000 रुपए के नोटों की छपाई 2018-19 में ही बंद कर चुका है. मार्च 2018 के अंत तक देश में करेंसी नोटों का जितना सर्कुलेशन था, उसमें 2000 रुपए के नोटों की हिस्सेदारी 37.3 फीसद थी और इस साल मार्च अंत तक करेंसी के कुल सर्कुलेशन में 2000 रुपए के नोटों की हिस्सेदारी घटकर 10.8 फीसद बची है. वित्त वर्ष 2013-14 में भी इसी तरह कुछ करेंसी नोटों को सर्कुलेशन से हटाया गया था. हालांकि उस समय 2000 रुपए का नोट लॉन्च नहीं हुआ था.
Published - May 23, 2023, 10:36 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।