Post Office recruitment News 2021: नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय डाक विभाग (India Post Office) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों के लिए 4264 वैकेंसी निकाली है. इन सभी पदों पर चयन उत्तर प्रदेश सर्कल के लिए किया जाएगा. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 22 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. वे सभी उम्मीदवार जिनकी उम्र 40 साल से कम है और जो 10 वीं पास है वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने तारीख – 23 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है.
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 22 सितंबर 2021
फीस भुगतान की आखिरी तारीख – 22 सितंबर 2021
ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak)
ग्रामीण डाक सेवक के लिए कुल 4264 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास (गणित, अंग्रेजी विषय में पास होना जरूरी) होना जरूरी है.
उम्मीदवारों को उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए उत्तर प्रदेश में पोस्टिंग दी जाएगी.
इस वैकेंसी पर चयन 10वीं में प्राप्त हुए अंकों के आधार होगा. आवेदन करने वाले को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है.
पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद के लिए अप्लाई करने वाले UR/OBC/EWS/पुरुष कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करने होंगे. SC/ST/ PWD/महिला कैंडिडेट हैं को किसी प्रकार का शुल्क अदा नहीं करना होगा.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से फीस भर सकते हैं. ऑफलाइन फीस भरने के लिए हेड पोस्ट ऑफिस में जाकर फीस जमा की जा सकती है.
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पद पर निकली वैकेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लाई करने वाले आवेदनकर्ता को वेबसाइट https://indiapost.gov.in या https://appost.in/gdsonline पर जाकर अप्लाई करना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।