1. बढ़ती महंगाई ने फिर बढ़ाई सरकार की टेंशन. मई में गेहूं हो चुका है 4 से 5 फीसदी महंगा. गेहूं महंगा होने से आटा, मैदा, सूजी के दाम बढ़ने की भी बढ़ी आशंका. ब्रेड और बिस्कुट के दाम भी बढ़ सकते हैं. चीनी और सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं. इस साल चीनी उत्पादन में आठ फीसदी गिरावट आने का है अनुमान.
ONDC नहीं रहेगा हमेशा फ्री
2. बंद हो सकता है ONDC पर मिलने वाला डिस्काउंट. ONDC के चीफ बिजनेस ऑफिसर शिरीश जोशी ने दिए दो तरह के शुल्क लगाने के संकेत. नेटवर्क में शामिल होने वाली कंपनियों को देनी होगी एनुअल रजिस्ट्रेशन फीस. नेटवर्क के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन पर भी लगेगी फीस.. ONDC पर नहीं लग रहा है अभी किसी प्रकार का चार्ज.
PNB ने घटाई ब्याज की दर
3. पंजाब नेशनल बैंक ने कुछ अवधि वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर घटाई ब्याज की दर. 18 मई से लागू हुईं नईं ब्याज दरें. 444 दिन वाली एफडी के ब्याज में हुई 45 बेसिस प्वॉइंट की कटौती. सामान्य नागरिकों को मिलेगा अब 7.25 फीसदी की जगह 6.80 फीसदी ब्याज. 666 दिन वाली FD पर ब्याज की दर 7.25 फीसदी से घटकर हुई 7.05 फीसदी.
फास्टैग पर भी मिले ब्याज
4. फास्टैग में जमा राशि पर ब्याज का भुगतान करने की उठी मांग. दिल्ली हाईकोर्ट कर रही है फास्टैग में जमा राशि पर ब्याज भुगतान वाली याचिका पर सुनवाई. दिल्ली हाईकोर्ट ने NHAI और केंद्र सरकार से मांगा जवाब. फास्टैग शुरू होने के बाद बैंकिंग प्रणाली में आई अतिरिक्त 30,000 करोड़ रुपए की राशि. इस पर 8.25 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिले तो NHAI को हर साल मिल सकते हैं 2,000 करोड़ रुपए. याचिका में फास्टैग पर मिले ब्याज का इस्तेमाल यात्री कल्याण पर करने की मांग.
EESL बेचेगी सस्ते चूल्हे और प्रेशर कुकर
5. एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेस लिमिटेड शुरू करेगी नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लीन कुकिंग. ग्राहकों को सस्ती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा बिजली से चलने वाला इंडक्शन चूल्हा और इंडक्शन प्रेशर कुकर. इंडक्शन चूल्हा और इंडक्शन प्रेशर कुकर मौजूदा बाजार मूल्य से 20 से 30 फीसदी तक होंगे सस्ते. बिजली खपत कम करने के लिए EESL चला रही है कई कार्यक्रम. इन योजनाओं से सालाना 52 अरब यूनिट बिजली बचाने में मिली है मदद.
SEBI बनाएगा सख्त नियम
6. बाजार नियामक सेबी इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े नियमों को बनाएगी और सख्त.. सोशल मीडिया के जरिय निवेशकों को प्रभावित करने वाले इन्फ्लूएंसर को रेग्युलेट करने की भी है तैयारी. सेबी ने किया संदिग्ध ट्रेडिंग पैटर्न से निपटने के लिए एक फ्रेमवर्क तैयार. लोग इन प्रस्तावों पर दो जून तक दे सकते हैं अपना सुझाव.
रेलवे ने पेश किया नया ऐप
7. भारतीय रेल ने पेश किया नया ऐप. ई-टिकट के साथ मिलेगी होटल बुकिंग की सुविधा. रेलटेल और भारत नेटवर्क ने मिलकर विकसित किया है नया ऐप PIPOnet .. इस ऐप पर नेटफ्लिक्स, उबर और ओला की सर्विस को भी किया गया है इंटीग्रेट. ऐप पर रेलयात्री उठा सकेंगे ट्रेन टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, रिटायरिंग रूम बुकिंग और फूड डिलीवरी जैसी सेवाओं का लाभ. हालांकि इन सभी सर्विस के लिए यात्रियों को खर्च करने होंगे पैसे.
वित्त मंत्रालय ने दिया स्पष्टीकरण
8. विदेश में क्रेडिट कार्ड से खर्च पर वित्त मंत्रालय ने दिया स्पष्टीकरण. बिजनेस ट्रैवल के दौरान कर्मचारी की तरफ से किए गए खर्च का बोझ कंपनी के उठाने पर नहीं LRS नियम नहीं होगा लागू. इसे माना जाएगा अवशिष्ट चालू खाता लेनदेन. वित्त मंत्रालय ने LRS में अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले भुगतान को शामिल करने के लिए किया है फेमा नियमों में संशोधन.
लग्जरी बसों पर लगेगा टैक्स
9. हिमाचल प्रदेश में संचालित होने वाली लग्जरी बसों पर लगेगा अब सालाना नौ लाख रुपए का टैक्स. अभी तक किसी भी तरह का नहीं लगता है टैक्स. हिमाचल सड़क परिवहन निगम की आमदनी बढ़ाना चाहती है सरकार. HRTC है इस समय 1355 करोड़ रुपए के घाटे में. इसकी वजह से कर्मचारियों के वेतन और पेंशन भुगतान में भी हो रही है देरी.
चीन की शीन फिर करेगी एंट्री
10. भारत में प्रतिबंधित होने के तीन साल बाद दोबारा प्रवेश करने जा रही है चीन की ऑनलाइन शन कंपनी शीन. देश में दोबारा प्रवेश करने के लिए शीन ने रिलायंस रिटेल के साथ की साझेदारी.शीन उन ऐप में शामिल है, जिन्हें चीन से सीमा पर तनाव के बाद कर दिया गया था प्रतिबंधित.
म्यूचुअल फंड्स पर एक समान शुल्क
11. सेबी म्युचुअल फंड्स पर एक समान शुल्क लागू करेगी. टोटल एक्सपेंडिचर रेश्यो से ज्यादा नहीं लिया जाएगा निवेशकों से शुल्क. सेबी निवेशक पर लागू सभी शुल्कों को करना चाहता है TER में शामिल. ब्रोकरेज और लेनदेन खर्च को लाया जा सकता है TER सीमा के भीतर. STT सहित निवेश के सभी खर्च और लागत को भी लाया जा सकता है TER सीमा के भीतर.
जल्द शुरू होगा FNG एक्सप्रेसवे
12.दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए अच्छी खबर. उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार मिलकर कर रही हैं फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे का निर्माण. दिल्ली-NCR के कई शहरों की दूरियां होंगी कम. फरीदाबाद जुड़ेगा नोएडा के चोला इंडस्ट्रियल एरिया से डायरेक्ट. 31 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के निर्माण से फरीदाबाद और नोएडा के बीच घटेगी दूरी. इस सड़क के बनने से फरीदाबाद और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच होगी दूरी कम.
कबीरा मोबिलिटी ने पेश की इलेक्ट्रिक बाइक
13. कबीरा मोबिलिटी ने पेश की इलेक्ट्रिक बाइक KM5000. मिलेगी 188 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार. एक बार चार्ज होने पर तय कर सकते हैं 344 किलोमीटर की दूरी. 2024 में ग्राहकों को शुरू होगी डिलीवरी मिलना. प्रदर्शन और सुरक्षा के मामले में इलेक्ट्रिक बाइक कर रही हैं पेट्रोल बाइक का मुकाबला.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।