PM Kisan Samman Nidhi scheme की 8वीं किस्त (PM Kisan 8th installment) जारी होने वाली है. इसकी तारीख तय हो गई है. दरअसल, पीएम मोदी 14 मई की सुबह 11 बजे किसानों से बातचीत करेंगे.
इस दौरान वह पीएम किसान योजना की अगली किस्त जारी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री का ये कार्यक्रम आप pmindiawebcast.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
खाते में चेक कर सकते हैं डिटेल
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकारों ने Rft (Request For Transfer) Sign कर दिया है और केंद्र सरकार Fto (Fund Transfer Order) जनरेट कर चुकी है.
किसानों के खाते में Rft Signed by State For 8th Installment स्टेट्स लिखा आ रहा है. PMkisan.gov.in पर आप अपने खाते में Login कर डिटेल चेक कर सकते हैं.
इस तरह से चेक करें अपना नाम
– पहले PMkisan.gov.in पर लॉग इन कीजिए
– यहां आपको ‘Farmers Corner’ मिलेगा
– अब ‘Farmers Corner’ में ‘Beneficiary List’के ऑप्शन पर जाएं
– ‘Beneficiary List’ के विकल्प पर Click कीजिए
– अब इस पेज पर राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक को ड्रॉप डाउन लिस्ट में से चुनिए और गांव चुनिए
– अब ‘Get Report’ पर Click कीजिए. यहां योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी
– इस लिस्ट में पेज बदलकर आप अपना नाम देख सकते हैं.
PM Kisan Yojana
मोदी सरकार ने छोटे किसानों की मदद के लिए हर साल 6 हजार रुपये मदद देने की योजना बनाई है. योजना में किसानों को यह मदद 2 हजार रुपये की 3 किस्तों में दी जाती है.
पीएम किसान योजना में 2 हजार रुपये की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी हो जाती है.
इसका अपडेट PM Kisan वेबसाइट पर दिया गया है.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
योजना में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों तरह से करा सकते हैं. किसान चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, नहीं तो ऑनलाइन https://pmkisan.gov.in/ से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Published - May 13, 2021, 01:43 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।