कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किश्त जारी होने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी 14 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किस्त जारी करेंगे. यह राशि 9 करोड़ 50 लाख से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को दी जाएगी. किस्त के रूप में 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि किसानों को दी जाएगी. कृषि एवं किसान मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी लाभार्थी किसानों से बातचीत भी करेंगे. बता दें, योजना के तहत अब तक 7 किश्त भेजी जा चुकी हैं.
देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर अपने किसान भाई-बहनों के साथ संवाद भी करूंगा।https://t.co/QKUL2SFO7e
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2021
पीएम किसान योजना के तहत अब तक 10 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हो चुके हैं. कृषि एवं किसान मंत्रालय के अनुसार, सितंबर 2020 तक पीएम-किसान योजना के अंतर्गत लाभांवित किसानों की संख्या 10,19,52,081 है. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in के अनुसार, अगर राज्यों की बात करें तो अकेले उत्तर प्रेदश में 2,32,86,456 किसानों को योजना का लाभ मिला है. पीएम किसान योजना के अतंर्गत लाभार्थियों की संख्या की राज्यवार सूची में भी यह शीर्ष पर है. यूपी के बाद महाराष्ट्र दूसरा राज्य है जहां 1,09,84,267 किसानों ने पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर बिहार है जहां कुल 77,95,313 किसानों ने योजना का लाभ उठाया.
पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को 6 हजार रुपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो चार-चार महीने की अवधि में 2 हजार रुपए की तीन समान किस्तों में दिया जाता है. पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डाले जाते हैं. सरकार की इस मदद से अभी तक बहुत सारे किसानों को इसका फायदा मिला है. इस योजना के तहत अब तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्मान राशि दी जा चुकी है.
24 फरवरी, 2021 को इस स्कीम के 2 वर्ष पूरे हुए. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अन्नदाताओं के कल्याण को समर्पित इस योजना से करोड़ों किसान भाई-बहनों के जीवन में जो बदलाव आए हैं, उससे हमें उनके लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली है. अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने और उनकी आय दोगुनी करने का जो संकल्प देश ने लिया है, उसमें पीएम किसान निधि की महत्वपूर्ण भूमिका है. आज हमारे किसान आत्मनिर्भर भारत अभियान के भी अभिन्न अंग बन रहे हैं.”
इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इसके लिए किसान चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, या फिर ऑनलाइन इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
-सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं और लॉगिन करें -‘फार्मर्स कार्नर’ में जाकर ‘Benificiary List’ पर क्लिक करें -इसमें अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरें -आखिर में ‘Get Report’ पर क्लिक कर दें
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।