Plantations: चार जुलाई का दिन नोएडा के लिए खास होने वाला है. उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर में 4 जुलाई को एक बड़े अभियान के दौरान 10 लाख पौधे (Plantations) लगाने का लक्ष्य है.
यह अभियान राज्य में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए यूपी सरकार के मेगा अभियान का एक हिस्सा है.
इस साल राज्य भर में 30 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य
अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर में 4 जुलाई को एक बड़े वनीकरण अभियान के दौरान 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है.
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा कि यह अभियान राज्य में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए यूपी सरकार के मेगा अभियान का एक हिस्सा है.
अधिकारियों के अनुसार, सरकार ने इस साल राज्य भर में 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है और उनमें से 25 करोड़ 4 जुलाई को गौतम बौद्ध नगर सहित सभी 75 जिलों में लगाए जाएंगे.
पौधों को पर्याप्त पानी देना सुनिश्चित करना चाहिए
संभागीय वनाधिकारी पीके श्रीवास्तव सहित प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में डीएम सुहास एलवाई ने सरकारी अधिकारियों से 10 लाख पौधरोपण का लक्ष्य सुनिश्चित करने का आह्वान किया.
कहा कि “ सरकार के निर्देशों के अनुसार, सभी नए पौधों को जियो-टैग किया जाना है और पौधरोपण के बाद की देखभाल पर विशेष ध्यान देना है.
क्योंकि ये बहुत गर्म दिन हैं, इसलिए सभी अधिकारियों को पौधों को पर्याप्त पानी देना सुनिश्चित करना चाहिए. ” उन्होंने अधिकारियों से 4 जुलाई से पहले सरकारी विभागों के बीच पौधरोपण के लिए समन्वय सुनिश्चित करने और उनके रोपण स्थानों की पहचान करने को कहा.