Petrol Price Today, 21 October 2021: कच्चे तेल की कीमतें गुरुवार सुबह सपाट ट्रेड करती दिखाई दीं. गुरुवार सुबह क्रूड ऑयल WTI 1.16 फीसद या 0.13 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 83.56 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.03 फीसद या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 85.79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, देश में गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है.
दिल्ली में गुरुवार को एक लीटर पेट्रोल 106.54 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 95.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 103.26 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में गुरुवार को पेट्रोल 107.12 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 98.38 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 103.26 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 99.50 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
यहां बता दें कि क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमत के आधार पर सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट करती हैं. आप SMS के जरिए भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS करना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।