IMAGE: PIXABAY, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का सीधा असर ईंधन की कीमतों पर पड़ता है, यही कारण है कि ईंधन के दाम भी लगातार बढ़ रहें हैं. वहीं ओपेक द्वारा प्रति दिन 0.4 मिलियन बैरल से ब्रेंट क्रूड के दाम में वृद्धि की जा रही है.
Petrol Price Today, 4 October 2021: कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार शाम मामूली बढ़त देखने को मिली है. सोमवार शाम क्रूड ऑयल WTI 0.13 फीसद या 0.10 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 75.97 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.28 फीसद या 0.22 डॉलर की बढ़त के साथ 79.49 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल 102.39 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 108.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.48 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 103.07 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 100.01 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 95.31 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
भोपाल की बात करें, तो यहां सोमवार को पेट्रोल 110.88 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 99.73 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 99.48 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.19 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
पटना की बात करें, तो यहां पेट्रोल 105.24 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 97.10 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. उधर बेंगलुरु की बात करें, तो यहां सोमवार को पेट्रोल 105.95 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 96.34 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
यहां बता दें कि क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमत के आधार पर सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट करती हैं. आप SMS के जरिए भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS करना होगा.