Petrol Price Today, 6 November 2021: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद से 20 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश इन उत्पादों पर वैट (VAT) में कटौती की घोषणा कर चुके हैं. केंद्र सरकार ने बुधवार शाम पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. इसके बाद से कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और लद्दाख इन उत्पादों पर वैट घटा चुके हैं.
देश में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक लीटर पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
बेंगलुरु की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. भोपाल की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 107.56 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 105.22 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 97.67 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. पटना की बात करें, तो यहां पेट्रोल 112.04 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 103.64 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
यहां बता दें कि क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमत के आधार पर सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट करती हैं. आप SMS के जरिए भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS करना होगा.
वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में शुक्रवार को भारी उछाल दर्ज किया गया है. शुक्रवार को क्रूड ऑयल WTI 2.99 फीसद या 2.36 डॉलर की बढ़त के साथ 81.17 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं, ब्रेंट ऑयल 2.25 फीसद या 1.81 डॉलर की बढ़त के साथ 82.35 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।