गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हुई है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स में तेल की कीमतों में नरमी के चलते देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है. दुनियाभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते ये आशंका पैदा हो रही है कि तेल की खपत में हाल-फिलहाल तेज रिकवरी होना मुश्किल है. इसके चलते अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स में क्रूड की कीमतें गिर रही हैं. भारत में गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. दिल्ली में अब पेट्रोल के दाम 90.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.10 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. तेल के दाम पूरे देश में कम हुए हैं और हर राज्य में पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाले वैट के हिसाब से इसकी दरें अलग-अलग हैं. इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को एक साल से भी ज्यादा वक्त में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी. बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी. पिछले साल मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमतें 21.58 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं, जबकि डीजल के दाम 19.18 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं. हालांकि, पिछले कई दिनों से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के सिलसिले पर लगाम लगी हुई है. पिछले महीने राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के स्तर को भी पार कर गए थे. हालांकि, फरवरी अंत में देश के पांच राज्यों – पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल में चुनावों के ऐलान के बाद से तेल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. जिन शहरों में तेल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चले गए थे उनमें जयपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, बुरहानपुर, रीवा, सतना जैसे शहर शामिल थे. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया था. तेल की ऊंची कीमतों को देखते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने जनवरी अंत में इस पर वैट को घटाने का फैसला किया था. राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार क्रमशः 36 फीसदी और 26 फीसदी टैक्स वसूलती है. टैक्स को 2 फीसदी कम किया गया और इस तरह से पेट्रोल 1.34 रुपये और डीजल 1.31 रुपये सस्ता हो गया. हालांकि, यह कटौती इतनी कम थी कि इससे तेल के दाम में न के बराबर ही कटौती हो पाई. चारों मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा मुंबई में हैं. वहां फरवरी-मार्च में सामान्य पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।